रणवीर सिंह का नाम बॉलीवुड में सबसे तेजी से आगे बढ़ रहे कलाकारों में लिया जा रहा है. साल 2018 में रिलीज हुई उनकी फिल्म पद्मावत सुपरहिट साबित हुई. फिल्म में उनके अलाउद्दीन खिलजी के वहशी किरदार को लोगों ने खूब पसंद किया. इसके बाद पूरे वक्त उनकी कोई फिल्म रिलीज नहीं हुई, लेकिन साल के अंत में उन्होंने सिंबा रिलीज कर सिक्सर लगा दिया.
फिल्म बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट साबित हुई. रोहित शेट्टी निर्देशित यह फिल्म अभी भी सिनेमाघरों में काबिज है. फिल्म का अब तक का भारत का कुल बिजनेस 196 करोड़ 80 लाख रुपये हो चुका है. फिल्म 200 करोड़ का आंकड़ा छूने के बिल्कुल करीब है. बैक टू बैक सक्सेस की सीढ़ियां चढ़ते रणवीर के बारे में खबर है कि उन्होंने अपनी फीस बढ़ा दी है.
2017 तक बॉलीवुड एक्टर वरुण धवन टॉप पेड स्टार्स की लिस्ट में बने हुए थे क्योंकि उनकी तकरीबन सभी फिल्में बॉक्स ऑफिस पर कमाल का बिजनेस कर रही थीं. साल 2018 में रणवीर ने यह टैग उनसे छीन लिया. जहां नए कलाकार बॉक्स ऑफिस पर सक्सेस के झंडे गाढ़ रहे हैं वहीं तीनों खान्स (सलमान, शाहरुख और आमिर) का जादू फीका होता दिख रहा है.#GullyBoyTrailer out in 2 days!@ritesh_sid #ZoyaAkhtar @FarOutAkhtar #TigerBaby @aliaa08 @ZeeMusicCompany @excelmovies pic.twitter.com/j5vdVp7mY1
— Ranveer Singh (@RanveerOfficial) January 7, 2019
तो क्या अब दर्शक नए और युवा कलाकारों को हाथोंहाथ ले रहे हैं और सलमान, सैफ जैसे बड़े कलाकारों का मैजिक खत्म हो रहा है? रणवीर की अपकमिंग फिल्मों की बात करें तो वह जल्द ही फिल्म गली बॉय में लीड रोल प्ले करते नजर आएंगे. इसके अलावा करण जौहर निर्देशित फिल्म तख्त में भी उनका अहम किरदार होगा.Current Mood: MIND-ICH-BLOWING!!! 😎👌🏾#SIMMBA .@TiaraMotion pic.twitter.com/uPAnEXqWH6
— Ranveer Singh (@RanveerOfficial) January 2, 2019
. . .
AdvertisementSingham Simmba Sooryavanshi...Coming...Should I tell you Something that you don’t know??? 😎 pic.twitter.com/rb96zC4Aah
— Ranveer Singh (@RanveerOfficial) January 8, 2019