scorecardresearch
 

अपनी लाइफ पर आधारित डांस परफॉर्मेंस देखकर बेहद भावुक हो गए रणवीर सिंह

Ranveer singh got emotional after a dance performance इस परफॉर्मर ने रणवीर सिंह की फिल्म लूटेरा के हिट गाने 'जिंदा हूं यार काफी है' पर परफॉर्म किया था और रणवीर की यात्रा को एक डांस परफॉर्मेंस के सहारे दिखाने की कोशिश की थी.

Advertisement
X
रणवीर सिंह फोटो यूट्यूब
रणवीर सिंह फोटो यूट्यूब

रणवीर सिंह बॉलीवुड में अपनी एनर्जी के लिए मशहूर हैं हालांकि वे काफी संवेदनशील और इमोशनल इंसान भी है. हाल ही में ऐसा ही कुछ देखने को मिला जब रणवीर अपने सामने एक इमोशनल डांस परफॉर्मेंस देखकर भावुक हो गए. हाल ही में रणवीर टीवी शो सुपर डांसर्स चैप्टर 3 में अपनी फिल्म गली बॉय को प्रमोट करने पहुंचे. इस शो पर वे एक परफॉर्मेंस के बाद काफी इमोशनल हो गए.

एक रिपोर्ट के अनुसार रणवीर ने इस परफॉर्मेंस को देखकर कहा 'मैंने कभी नहीं सोचा था कि मैं एक डांस शो पर आऊंगा और कोई शख्स मेरी ज़िंदगी की कहानी एक डांस परफॉर्मेंस के जरिए बयां कर देगा. मैं हैरान हूं. ये एक ऐसी चीज़ है जो मेरे दिल के बेहद करीब है. समय बदल चुका है. पिछले साल मेरी दो फिल्में आईं, मेरी शादी हुई और मुझे कई बार लगा कि ये सब एक सपना है. आप सभी लोगों ने मुझे काफी इमोशनल कर दिया है और मैं अपने आंसू नहीं रोक पा रहा हूं. ये वाकई मेरे लिए इमोशनल लम्हा था.'  

Advertisement

View this post on Instagram

Bad Man having a Good time 😈 ALAUDDIN CHILL-JI #throwback #khilji #1yearofpadmaavat #makeba @jainmusic

A post shared by Ranveer Singh (@ranveersingh) on

View this post on Instagram

Turn down for whut

A post shared by Ranveer Singh (@ranveersingh) on

View this post on Instagram

Keep it 💯

A post shared by Ranveer Singh (@ranveersingh) on

गौरतलब है कि इस परफॉर्मर ने रणवीर सिंह की फिल्म लूटेरा के हिट गाने 'जिंदा हूं यार काफी है' पर परफॉर्म किया था और रणवीर की यात्रा को एक डांस परफॉर्मेंस के सहारे दिखाने की कोशिश की थी. रणवीर सिंह इस परफॉर्मेंस को देखकर काफी भावुक हो गए थे.'

रणवीर सिंह की फिल्म गली बॉय भारत में 14 फरवरी यानि वैलेंटाइन डे पर रिलीज़ होने जा रही है. उनकी फिल्म को जर्मनी के फिल्म फेस्टिवल में शानदार रिस्पॉन्स मिला. रणवीर, आलिया, जोया अख्तर और रितेश सिधवानी जर्मनी में अपनी फिल्म प्रमोट करने भी पहुंचे थे. रणवीर ने इस फिल्म फेस्टिवल में रैप परफॉर्म भी किया था. वे इस फिल्म को अपने दिल के बेहद करीब मानते हैं. रणवीर अपनी फिल्म के प्रमोशन्स से फ्री होने के बाद कबीर खान की 83 की शूटिंग शुरु कर देंगे. ये फिल्म भारत की पहली क्रिकेट विश्व कप यात्रा पर आधारित है. 

Advertisement
Advertisement