scorecardresearch
 

इवेंट में दिखी रणवीर करीना की केमिस्ट्री, एक-दूसरे को देखकर नहीं हटा सके नजर

कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं जिनमें आप करीना कपूर खान और रणवीर सिंह को एक साथ देख सकते हैं.

Advertisement
X
करीना कपूर खान और रणवीर सिंह
करीना कपूर खान और रणवीर सिंह

बॉलीवुड एक्टर रणवीर सिंह और करीना कपूर खान फिल्म 'तख्त' में पहली बार साथ काम करते नजर आएंगे. करण जौहर के मेगास्टारर प्रोजेक्ट तख्त का लोगो रिलीज किया जा चुका है और अब फैन्स को इस फिल्म से सितारों का लुक देखने का एक्साइटमेंट है. फिल्म में कई सितारे पहली बार साथ काम करेंगे. जो फैन्स रणवीर-करीना को एक फ्रेम में देखने के लिए इंतजार नहीं कर पा रहे हैं उनके लिए दोनों स्टार्स ने एक खास मोमेंट जेनरेट किया.

मौका था Elle Beauty Awards 2019 का जब रणवीर हमेशा की तरह अतरंगी लुक में पहुंचे थे और करीना ने भी काफी अपीलिंग आउटफिट पहना था. दोनों एक मौके पर साथ में एक दूसरे को एंटरटेन करते नजर आए. कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं जिनमें आप करीना कपूर खान और रणवीर सिंह को एक साथ देख सकते हैं. एक तस्वीर में करीना हैरत भरी नजरों से रणवीर की तरफ देखती नजर आ रही हैं. रणवीर भी करीना को देखते ही रह गए.

Advertisement

View this post on Instagram

Caption This !! 🤣🤣 @ranveersingh

A post shared by Kareena Kapoor Khan (@therealkareenakapoor) on

वहीं दूसरी तस्वीर में रणवीर करीना की कुर्सी पर हाथ रखकर बैठे नजर आ रहे हैं और एक्ट्रेस उनकी तरफ देख कर मुस्कुरा रही हैं. कुछ और तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं जिनमें रणवीर सिंह अपनी छड़ी के साथ पोज देते नजर आ रहे हैं और करीना उनकी तस्वीर क्लिक कर रही हैं. बता दें कि इस ब्यूटी अवॉर्ड शो से रणवीर सिंह के लुक की तस्वीरें सोशल मीडिया पर खूब पसंद की गई हैं.

View this post on Instagram

🔥🔥🔥

A post shared by Kareena Kapoor Khan!!❤ (@kareenakapoorfantassy) on

जब दीपिका ने खींची रणवीर की टांग?

रणवीर सिंह ब्लैक हैट और ब्लैक एंड व्हाइट शूज पहनकर इस इवेंट में पहुंचे थे. उन्होंने स्टाइलिश सनग्लासेज और अतरंगी कोट पहना हुआ था. रणवीर ने जब ये तस्वीरें अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर कीं तब दीपिका उनकी टांग खींचने से नहीं चुकीं. उनके इस पोस्ट पर दीपिका पादुकोण ने लिखा, 'अपनी छाती पर मेरे ब्रोंजर की बोतल खाली करने से पहले क्या तुम्हें मुझसे पूछना नहीं चाहिए था?

Advertisement
Advertisement