आइकॉनिक चीजों का रीमेक किया जाना यूं तो बहुत मुश्किल काम है. क्योंकि उस लैंडमार्क को टच कर पाना बहुत मुश्किल काम हो जाता है. लेकिन फिर भी बॉलीवुड में रीमिक्स और रीमेक्स का सिलसिला लगातार जारी है और इसी क्रम में अब बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन की एक फिल्म के रीमेक को लेकर चर्चा तेज है. हम बात कर रहे हैं अमिताभ बच्चन के ब्लॉकबस्टर हिट फिल्म शहंशाह की. साल 1988 में रिलीज हुई इस फिल्म का रीमेक बनाए जाने की खबरें लगातार आ रही हैं.
स्पॉटबॉय की एक रिपोर्ट के मुताबिक टिनू आनंद ने कहा, "मैं शहंशाह की रीमेक बनाऊंगा. लेकिन पहले ये कोरोना वायरस का हमला खत्म हो जाए. ये मेरे दिमाग में है इसलिए मैं ये नहीं कह सकता कि इसे कब शुरू करूंगा, कब रिलीज करूंगा और रीमेक कब से शुरू होगा." फिल्म के रीमेक होने की खबरें वायरल होने के साथ ही ये सवाल उठना भी शुरू हो गया था कि इस बार शहंशाह का किरदार कौन निभाएगा. हालांकि, टिन्नू ने कास्टिंग फाइनल नहीं की है लेकिन रणवीर का नाम सामने आ रहा है.
View this post on Instagram
बॉलीवुड गलियारों में ऐसी खबरें हैं कि टिनू चाहते हैं कि रणवीर सिंह इस रोल को करें. दोनों पार्टियां लॉकडाउन खत्म होने का इंतजार कर रही हैं ताकि इस बारे में एक लंबी मीटिंग हो सके. टिनू ने बताया कि उनके पास कई बार लोग इस फिल्म के रीमेक राइट्स खरीदने के लिए लोग आ चुके थे. इसके बाद उन्होंने सोचा कि क्यों ना खुद ही अपनी इस लैंडमार्क फिल्म को रीमेक किया जाए. शहंशाह 32 साल पहले रिलीज हुई थी और अब जब इसे रीमेक करेंगे तो इसे बदल कर मॉडर्नाइज किया जाएगा.
आज भी नहीं पता लोगों को मोगली का सही नाम, जानिए जंगल बुक के किस्से
अगर नहीं बनता टीवी शो विक्रम बेताल, तो रामायण नहीं देख पाते आप!
क्या थी शहंशाह की कहानी?
ये फिल्म विजय नाम के एक पुलिस अफसर की थी जो दोहरी जिंदगियां जीता है. एक उस पुलिस अफसर की जो घूस लेता है और सारे गलत काम करता है. दूसरी उस शहंशाह की जो गलत तरीके से सही काम करने में यकीन रखता है. फिल्म में अमिताभ बच्चन लीड रोल में थे और इस दौर में इस फिल्म ने 6 करोड़ रुपये का बिजनेस कर लिया था.