scorecardresearch
 

रानी झांसी से शुरू करेंगी मर्दानी का सफर

रानी मुखर्जी इन दिनों अपनी फिल्म मर्दानी के प्रमोशन में जुटी हैं और वे जल्द ही अलग-अलग शहरों में प्रमोशन शुरू करेंगी. इसकी शुरुआत वे 5 अगस्त को झांसी से करना चाहती हैं. 

Advertisement
X

रानी मुखर्जी इन दिनों अपनी फिल्म मर्दानी के प्रमोशन में जुटी हैं और वे जल्द ही अलग-अलग शहरों में प्रमोशन शुरू करेंगी. इसकी शुरुआत वे 5 अगस्त को झांसी से करना चाहती हैं. मर्दानी के प्रमोशन पर जब विचार- विमर्श चल रहा था, उस दौरान रानी ने ही झांसी जाने की योजना बनाई.

रानी झांसी जाने के लिए बेहद उत्साहित हैं. झांसी उन शहरों में से है जो फिल्मों की प्रमोशन सूची में कभी जगह नहीं पाता है. रानी खुद झांसी की पूरी योजना बना रही हैं और तय कर रही हैं कि वहां वे क्या कर सकती हैं और कहां-कहां जा सकती हैं. मर्दानी में रानी मुखर्जी पहली बार एक पुलिस ऑफिसर का रोल निभाती नजर आएंगी. मर्दानी की कहानी ह्यूमन ट्रैफिकिंग जैसे संवेदनशील विषय के आसपास घूमती है.

Advertisement
Advertisement