scorecardresearch
 

फर्स्ट डे इतना कमा सकती है रानी की 'हिचकी', देखने की 5 वजहें

रानी मुखर्जी की कमबैक फिल्म हिचकी शुक्रवार को रिलीज हो रही है. यशराज बैनर की इस फिल्म में रानी मुखर्जी एक टीचर की भूमिका में हैं, जिसे न्यूरोसायक्रिएट्रिक डिसऑर्डर की बीमारी है. जानिए फिल्म ओपनिंग डे में कितना कमा सकती है और रानी की ये फिल्म क्यों देखनी चाहिए.

Advertisement
X
हिचकी पोस्टर
हिचकी पोस्टर

रानी मुखर्जी की कमबैक फिल्म हिचकी शुक्रवार को रिलीज हो रही है. यशराज बैनर की इस फिल्म में रानी मुखर्जी एक टीचर की भूमिका में हैं, जो टॉरेट सिंड्रोम की बीमारी से जूझ रही होती है. जानिए फिल्म ओपनिंग डे में कितना कमा सकती है और रानी की ये फिल्म क्यों देखनी चाहिए.

एक्सपर्ट के अनुसार, हिचकी ओपनिंग डे पर 2 से 3 करोड़ रुपए कमा सकती है. फिल्म का बजट 20 से 25 करोड़ रुपए बताया जा रहा है. उनकी पिछली फिल्म मर्दानी ने पहले दिन 3.44 करोड़ रुपए कमाए थे. हिचकी अजय देवगन की रेड के पहले दिन के कलेक्शन को मात देने में पीछे रह सकती है. बताया जा रहा है कि रेड के अच्छे रिस्पॉन्स का खामियाजा रानी की इस फिल्म को भुगतना पड़ सकता है.

हिचकी देखने की 5 वजहें

Advertisement

1.

चार साल बाद रानी मुखर्जी परदे पर दिखाई देंगी. उनकी आखिरी फिल्म  मर्दानी थी, जो 2014 में रिलीज हुई थी. रानी एक नेवर बिफोर रोल कर रही हैं. वे अपनी बीमारी के बावजूद अपने सपने को नहीं भूलतीं.

2.

फिल्म में टीचर और स्टूडेंट़स के इमोशनल रिश्ते को दिखाया गया है. जो स्टूडेंट पहले टीचर का विरोध करते हैं, उसकी बीमारी का मजाक उड़ाते हैं, वही स्टूडेंट बाद में टीचर के फैन हो जाते हैं. ये फिल्म स्टूडेंटस के लिए प्रेरणा बन सकती है.

रानी मुखर्जी की फिल्म हिचकी की स्क्रीनिंग पर छलक गए माधुरी दीक्षित के आंसू

3.

फिल्म में रानी की बीमारी को एक कमजोरी के तौर पर नहीं दिखाया गया, बल्क‍ि ये दिखाया गया कि इससे किस तरह मेच्योरिटी के साथ निपटा जा सकता है. अब तक की अन्य फिल्मों में इस तरह की कमजोरी को कॉमिक तरीके से दिखाया गया है.

4.

इस फिल्म के साथ यशराज बैनर का नाम जुड़ा है. इसे सिद्धार्थ पी. मल्होत्रा निर्देशित कर रहे हैं. वे पहले 'वी आर फैमिली' के निर्देशक और 'करीब' के सेकंड यूनिट डायरेक्टर रह चुके हैं. यशराज के स्टोरी सिलेक्शन का लाभ इस फिल्म को मिल सकता है.

Hichki Trailer: हिचकि‍यों के बिना भी क्या जिंदगी? पढ़ा रही हैं रानी ये पाठ

Advertisement

5.

सेलेब्स और क्रिटिक्स की प्रतिक्रिया अब तक बेहद पॉजीटिव आई हैं. उर्मिला मतोंडकर और माधुरी दीक्ष‍ित नेने ने कहानी और रानी की अदाकारी की जमकर तारीफ की है. करण जौहर, अनिल कपूर और सुष्मिता सेन ने भी तारीफ की है.

Advertisement
Advertisement