scorecardresearch
 

रणबीर कपूर पर लगे हैं इंडस्ट्री के 450 करोड़ रुपये, जानिए फिल्मों की डिटेल

बॉलीवुड एक्टर रणबीर कपूर इन दिनों अपनी आने वाली फिल्मों को लेकर सुर्खियों में हैं. रणबीर ने एक लंबे वक्त तक काफी मिलते जुलते किरदार किए हैं और अब उन्होंने एक के बाद एक कई ऐसी फिल्में साइन की हैं जिनमें वह एक्शन या थ्रिलर मोड पर नजर आएंगे.

Advertisement
X
रणबीर कपूर
रणबीर कपूर

बॉलीवुड एक्टर रणबीर कपूर इन दिनों अपनी आने वाली फिल्मों को लेकर सुर्खियों में हैं. रणबीर ने एक लंबे वक्त तक काफी मिलते जुलते किरदार किए हैं और अब उन्होंने एक के बाद एक कई ऐसी फिल्में साइन की हैं जिनमें वह एक्शन या थ्रिलर मोड पर नजर आएंगे. 28 सितंबर को उनका बर्थडे हैं और अपने इस जन्मदिन पर रणबीर 37 साल के हो गए हैं. तो चलिए जानते हैं उनकी आने वाली फिल्मों के बारे में और इस वक्त बॉलीवुड का कितना पैसा उन पर लगा हुआ है.

इस वक्त रणबीर कपूर की जो फिल्म सबसे ज्यादा सुर्खियों में है, उसका नाम है ब्रह्मास्त्र. फिल्म में रणबीर आलिया भट्ट के साथ नजर आएंगे और अमिताभ बच्चन का भी फिल्म में अहम रोल है. फिल्म इसलिए भी चर्चा में है क्योंकि इसमें रणबीर पहली बार आलिया भट्ट के साथ काम करते नजर आएंगे और फिल्म की शूटिंग के दौरान ही रणबीर-आलिया रिलेशनशिप में आ गए हैं. इसके बाद रणबीर शमशेरा में नजर आएंगे.

Advertisement

View this post on Instagram

Brahmāstra Logo Poster ! 💥 #brahmastra P.S.: The movie motion logo won’t load... driving me crazy... #day3oninstagram

A post shared by Ayan Mukerji (@ayan_mukerji) on

शमशेरा में भी रणबीर एक्शन मोड में होंगे. रणबीर कपूर ने एक के बाद एक कई फ्लॉप फिल्में की थीं जिसके बाद राजकुमार हिरानी उनकी जिंदगी में लकी चार्म बनकर आए. राजकुमार हिरानी की फिल्म संजू में रणबीर ने संजय दत्त का रोल प्ले किया और फिल्म ब्लॉकबस्टर हिट हो गई. फिल्म ने 340 करोड़ रुपये का बिजनेस किया. दंगल के बाद ये बॉलीवुड की दूसरी सबसे ज्यादा ग्रॉस कलेक्शन करने वाली फिल्म बनी थी.

वर्तमान में रणबीर कपूर पर लगे पैसे की बात करें तो उन पर इस वक्त इंडस्ट्री का तकरीबन 450 करोड़ रुपये लगा हुआ है. सिर्फ ब्रह्मास्त्र का बजट 200 करोड़ रुपये है जिसमें रणबीर लीड हीरो का रोल कर रहे हैं. इसके अलावा वह शमशेरा में भी नजर आएंगे जो तकरीबन 150 करोड़ रुपये के बजट से बन रही है. इन दोनों फिल्मों के अलावा रणबीर अजय देवगन के साथ एक फिल्म कर रहे हैं जिसका बजट तकरीबन 100 करोड़ रुपये है.

Advertisement
Advertisement