scorecardresearch
 

अवॉर्ड लेने से पहले आलिया और विकी, दोनों को किस किया रणबीर ने, वीडियो वायरल

रणबीर ने अवॉर्ड जीतने से पहले अपनी गर्लफ्रेंड आलिया को किस किया. इसके बाद ने विकी कौशल को भी मजाकिया अंदाज़ में किस करते नज़र आए. ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

Advertisement
X
आलिया और रणबीर
आलिया और रणबीर

हाल ही में 64वें फिल्मफेयर अवॉर्ड्स का धूम-धाम से आयोजन किया गया. मेघना गुलजार की फिल्म राजी इन अवॉर्ड्स के दौरान काफी सुर्खियां बटोरने में कामयाब रहीं. मेघना को फिल्म केलिए बेस्ट डायरेक्टर का अवॉर्ड मिला वही आलिया भट्ट ने फिल्म के लिए बेस्ट एक्ट्रेस का अवॉर्ड जीता. इसके अलावा रणबीर कपूर ने फिल्म संजू के लिए बेस्ट एक्टर का अवॉर्ड जीता. रणबीर ने अवॉर्ड जीतने से पहले अपनी गर्लफ्रेंड आलिया को किस किया. इसके बाद ने विकी कौशल को भी मजाकिया अंदाज़ में किस करते नज़र आए. ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. आलिया ने भी अवॉर्ड जीतने के बाद रणबीर के लिए अपने प्यार का इजहार किया था.

गौरतलब है कि रणबीर और आलिया पिछले कुछ समय से डेट कर रहे हैं. फिल्म 'ब्रहास्त्र' के सेट पर दोनों की करीबियां बढ़ी थीं. रिपोर्ट तो ये भी हैं कि ऋषि कपूर के अमेरिका के लौटने के साथ ही दोनों की शादी की तैयारियां शुरु हो सकती हैं. हालांकि ये अभी तक कंफर्म नहीं हो पाया है.

Advertisement

View this post on Instagram

#RanbirKapoor with @vickykaushal09 at #FilmfareAwards2019 #vickykaushal #aliabhatt #ranbir #alia #vicky #filmfare

A post shared by RANBIR KAPOOR 😻 (@ranbirs_girl) on

View this post on Instagram

Ranbir Kapoor winning Best Actor Award at #FilmfareAwards2019⁠ ⁠ 👏 #Ranbirkapoor #Sanju #VickyKaushal #AliaBhatt #bollywood . . . #ranveersingh #deepikapadukone #diamirza #katrinakaif #brahmastra #shamshera #ranlia

A post shared by RK ( Smārt_People’s_Choice )🌟 (@ranbir__kapoor82) on

 

View this post on Instagram

#RanbirKapoor and @aliaabhatt spotted together at the #VimalFilmfareAwards 2019. #VimalElaichi

A post shared by Filmfare (@filmfare) on

View this post on Instagram

@kritisanon just got done with her smashing performance and here’s what the diva has to say about it. #VimalFilmfareAwards #VimalElaichi

A post shared by Filmfare (@filmfare) on

अयान मुखर्जी की फिल्म में दोनों सितारे पहली बार एक साथ काम करने जा रहे हैं. इस फिल्म में अमिताभ बच्चन ने भी अहम रोल निभाया है. हाल ही में ब्रहास्त्र की टीम ने फिल्म का पहला लुक रिलीज किया था. फिल्म राजी ने जहां बॉक्स ऑफिस पर 200 करोड़ से अधिक की कमाई की थी वहीं फिल्म संजू ने भी बॉक्स ऑफिस पर 300 करोड़ से अधिक का कारोबार किया था. आलिया की पिछली फिल्म 'गली बॉय' भी बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट साबित हुई थी. इस फिल्म में रणवीर सिंह ने स्ट्रीट रैपर का किरदार निभाया था.

आलिया की अगली फिल्म कलंक 17 अप्रैल कोरिलीज होने जा रही हैं. इसके अलावा वे करण जौहर के प्रोडक्शन में बन रही फिल्म तख्त का भी हिस्सा है. इस मल्टीस्टारर फिल्म में वे एक बार फिर रणवीर सिंह के साथ दिखेंगी. इसके अलावा फिल्म में विकी कौशल, भूमि पेडनेकर, अनिल कपूर जैसे सितारे नज़र आएंगे.

Advertisement
Advertisement