scorecardresearch
 

ऋषि कपूर ने फैन क्लब की गलती सुधारी, बताई तस्वीर के पीछे की कहानी

इन दिनों ऋषि कपूर इलाज के सिलसिले में न्यूयॉर्क में हैं लेकिन सोशल मीडिया पर वह काफी एक्टिव रहते हैं. वह ट्विटर पर कुछ न कुछ पोस्ट करते रहते हैं.

Advertisement
X
ऋषि कपूर ने साझा की तस्वीर
ऋषि कपूर ने साझा की तस्वीर

इन दिनों ऋषि कपूर इलाज के सिलसिले में न्यूयॉर्क में हैं लेकिन सोशल मीडिया पर वह काफी एक्टिव रहते हैं. वह ट्विटर पर कुछ न कुछ पोस्ट करते रहते हैं. हाल ही में उनके फैन क्लब ने ट्विटर पर एक तस्वीर शेयर की जिसमें रिद्धिमा को ऋषि कपूर बता दिया गया. ऋषि कपूर ने इस पोस्ट को रिट्वीट किया और गलती सुधारते हुए तस्वीर के पीछे की कहानी भी बताई.

ऋषि कपूर ने लिखा, ''यह मैं नहीं हूं लेकिन मेरी बेटी मेरे पिता के हाथों में हैं. सभी लोग घर पर हवन के लिए बैठे हैं. दूसरी तस्वीर में जयपुर के पद्मापुरी मंदिर में मेरे प्यारे दोस्त राज बंसल, लिटिल रणबीर कपूर और मैं हूं. सिर्फ आपकी जानकारी के लिए.''

इसके अलावा फिल्म डिस्ट्रीब्यूटर राज बंसल ने भी तस्वीर को लेकर जानकारी साझा की. उन्होंने तस्वीर शेयर करते हुए लिखा, ''चिंटू ने मेरे बेटे अभिमन्यु के पहले जन्मदिन पर मेरे घर आने के लिए वादा किया था. नीतू और रिद्धिमा भी साथ में आए थे इस तस्वीर में जिस स्वेटर को मैंने पहना है उसे चिंटू ने गिफ्ट किया था. 30 साल बाद चिंटू मेरे बेटे की शादी में आया. ''

Advertisement

इससे पहले ऋषि कपूर ने ट्विटर पर पत्नी, बेटी संग डिनर के दौरान का एक वीडियो शेयर किया था. उनके इस वीडियो से साफ जाहिर है कि उनकी सेहत में पहले से सुधार हुआ है. बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता ऋषि कपूर इन दिनों न्यूयॉर्क में कैंसर का ट्रीटमेंट करा रहे हैं.

Advertisement
Advertisement