एक अजीबोगरीब उलझन में घिर गए हैं दोनों बाप-बेटे. पर पापा बेटे की जगह ज्यादा बेचैन हैं तभी ऋषि कपूर करन जौहर को किसी भी कीमत पर बख्शने को तैयार नहीं हैं. मगर इस सवाल का जवाब नहीं मिल रहा कि इस मामले को लेकर रणबीर कपूर की खामोशी का क्या सबब है.
ज्यादातर ऋषि खामोश रहते हैं और रणबीर मीडिया में खुद से जुड़ी हर बात की सफाई के लिए आगे आते हैं. दीपिका के साथ अफेयर और फिर ब्रेकअप हो या कैटरीना के साथ अफेयर.
किसी भी मामले में ऋषि कभी कुछ नहीं बोले और रणबीर खामोश नहीं रहे. मगर यह मामला जरा उलटा है जहां पुत्तर खामोश है और पापा मोर्चे पर हैं.
एक जानकार ने कहा कि घर के अंदर ही यह मामला तनाव भरा हुआ हो गया है क्योंकि ऋषि ने रणबीर की इस पूरे मामले को तूल नहीं देने की बात नहीं मानी. बेचारा मुंडा करे भी तो क्या!