रामानंद सागर की रामायण का हर किरदार एक बार फिर लाइमलाइट में आ गया है. जब से लॉकडाउन में रामायण का फिर प्रसारण शुरू हुआ है, हर कलाकार की लोकप्रियता में जबरदस्त इजाफा हुआ है. ऐसे ही कलाकार हैं सुनील लहरी जो वीडियो और फोटो के जरिए सोशल मीडिया पर ट्रेंड कर रहे हैं.
सुनील लहरी ने शेयर की अरुण गोविल संग फोटो
सुनील लहरी ने बीते कुछ दिनों में कई फोटो और वीडियो शेयर किए हैं. अब सुनील ने रामायण के राम अरुण गोविल संग पुरानी फोटो शेयर की है. सुनील ने बताया है कि ये फोटो रामायण की शूटिंग के वक्त की है. फोटो में सुनील और अरुण को पहचानना भी मुश्किल साबित हो रहा है. दोनों टी शर्ट और जीन्स पहने नजर आ रहे हैं. इस फोटो को शेयर करते हुए सुनील लहरी लिखते हैं- बढ़े भाई का प्यार दिखाते राम जी. रामायण की शूटिंग के सेट की बाहर की फोटो है ये.
View this post on Instagram
Bade bhai ka pyar care dikhate Hue Ram ji (Arun ji) Ramayan ki shooting ke dauran outside studio
लॉकडाउन में शूटिंग को मिस कर रहे वरुण धवन, शेयर की थ्रोबैक फोटो
महिला ने बच्चे का नाम रखा सोनू सूद, एक्टर ने बताया सबसे बड़ा अवॉर्ड
इस समय ये फोटो सोशल मीडिया पर छाई हुई है. फोटो पर लोगों की प्रतिक्रिया भी देखते ही बन रही है. लोग इस फोटो की तारीफ करते नहीं थक रहे और बस सुनील लहरी से बात करना चाहते हैं. हर कोई इस फोटो को देख रामायण से जुड़ी यादें ताजा कर रहा है.जानिए रामायण से जुड़े किस्से
बता दें कि सुनील लहरी ने सोशल मीडिया पर एक स्पेशल सीरीज भी शुरू की है. वो रामायण से जुड़े कई किस्से फैंस के बीच शेयर कर रहे हैं. वो हर एपिसोड के बाद कुछ ना कुछ नया बताते हैं. उनकी इस सीरीज को दर्शकों का भरपूर प्यार मिल रहा है और हर कोई खूब एंटरटेन हो रहा है.