scorecardresearch
 

रामायण के लक्ष्मण का एंग्री यंग मैन वाला लुक, सुनील ने शेयर की अनसीन फोटो

सुनील ने फिर कुछ ऐसा शेयर किया है कि उनके फैंस हैरान भी हो गए हैं और हंस भी रहे हैं. सुनील लहरी ने ट्विटर पर एक थ्रोबैक फोटो शेयर की है. फोटो काफी पुरानी है जिसमे सुनील गुस्से से देख रहे हैं.

Advertisement
X
रामायण में लक्ष्मण बने सुनील लहरी
रामायण में लक्ष्मण बने सुनील लहरी

रामानंद सागर की रामायण के लक्ष्मण सोशल मीडिया पर छाए रहते हैं. उनकी हर फोटो, हर वीडियो इस समय ट्रेंड करती है. सुनील ने जब से लॉकडाउन में लोगों से बातचीत करना शुरू किया है, उनकी पॉपुलैरिटी में जबरदस्त उछाल देखा गया है.

सुनील लहरी का एंग्री यंग मैन लुक

सुनील ने फिर कुछ ऐसा शेयर किया है कि उनके फैंस हैरान भी हो गए हैं और हंस भी रहे हैं. सुनील लहरी ने ट्विटर पर एक थ्रोबैक फोटो शेयर की है. फोटो काफी पुरानी है जिसमे सुनील गुस्से से देख रहे हैं. अब जो फोटो दिखने में आम लग रही है उसे खास बना दिया है सुनील के कैप्शन ने. इस फोटो को शेयर करते हुए सुनील लहरी लिखते हैं- मुझे गुस्सा मत दिलवाओ.

फैंस ने किया ऐसे रिएक्ट

Advertisement

अब सुनील की इस फोटो पर लोगों के कमेंट देखते ही बन रहे हैं. लोग उनकी ये गुस्से वोली फोटो को देख भी उनकी स्माइल की तारीफ कर रहे हैं. एक यूजर लिखती हैं- प्रभु इतना गुस्सा क्यों जब आपकी स्माइल इतनी प्यारी है कि सीधे दिल में उतरती है. फिर इतने गुस्से का क्या. ऐसे और भी कई रिएक्शन देखने को मिले हैं. हर कोई सुनील के लुक्स की तारीफ कर रहा है.

दीपिका चिखलिया के फेक अकाउंट पर डोनेशन की मांग, एक्ट्रेस ने फैंस को किया आगाह

Shri Krishna May 20 Update: कृष्णा के दर्शन के लिए महादेव खुद धरती पर हुए प्रकट

बता दें कि इस समय लॉकडाउन के बीच फिर रामायण का प्रसारण शुरू हुआ है, तब सुनील लहरी फैंस को शो से जुड़े कई दिलचस्प किस्से बता रहे हैं. वो हर एपिसोड से जुड़ा कुछ ना कुछ राज तो खोल ही रहे हैं. फैंस को उनकी ये पेशकश काफी पसंद आ रही है.

Advertisement
Advertisement