scorecardresearch
 

रियल लाइफ में रामभक्त हैं टीवी के रावण, रामायण देख हुए भावुक

पॉपुलर शो रामायण में अरविंद ने रावण का सशक्त किरदार इतना बखूबी निभाया था कि मानों जैसे उनके अंदर रावण की ही आत्मा उतर गई हो.

Advertisement
X
रामायण में रावण का रोल प्ले करने वाले अरविंद त्रिवेदी
रामायण में रावण का रोल प्ले करने वाले अरविंद त्रिवेदी

लॉकडाउन में जब से दूरदर्शन पर रामायण का फिर से प्रसारण शुरू हुआ है इसे लेकर वैसा ही क्रेज लोगों के बीच देखने को मिल रहा है जो 90 के दशक में हुआ करता था. ऐसे में जहां एक तरफ शो के कैरेक्टर्स भी खूब सुर्खियां बटोर रहे हैं. शो में राम और सीता का रोल प्ले करने वाले एक्टर्स अरुण गोविल और दीपिका चिखलिया तो पॉपुलर हो ही रहे हैं साथ ही रावण का रोल प्ले करने वाले अरविंद त्रिवेदी भी खूब सुर्खियां बटोर रहे हैं.

पॉपुलर शो रामायण में अरविंद ने रावण का सशक्त किरदार इतना बखूबी निभाया था कि वो जीवंत हो गया था. इसके बाद उन्हें कई सारी फिल्मों में निगेटिव रोल प्ले करने के ऑफर आए थे. मगर असल जीवन की बात करें तो अरविंद रावण के किरदार से ठीक उलट हैं. अब उन्हें देखकर पहचान पाना मुश्किल है. सारा दिन राम भक्ति में लीन रहते हैं. वे बड़े चाव से दूरदर्शन पर रामायण देखते हैं. उनके वीडियोज टिकटॉक पर खूब वायरल हो रहे हैं. वे काफी उत्साह के साथ रामायण देखते नजर आ रहे हैं.कई बार भावुक भी हो जाते हैं.

Advertisement
@hardik_sharma

##ramayan ##foryou ##tiktokindia @tiktok

♬ ओरिजिनल साउंड - g...shyam

रामायण विवाद: सोनाक्षी के सपोर्ट में आए शत्रुघ्न सिन्हा, मुकेश खन्ना पर साधा निशाना

बोमन ईरानी का फैन्स को वीडियो मैसेज, 'कोरोना से ज्यादा खतरनाक हैं अफवाहें'

बता दें कि एक्टर अरविंद त्रिवेदी की कभी भी ये इच्छा नहीं थी कि वे रावण का रोल प्ले करें. वे सीरियल में केवट का रोल प्ले करना चाहते थे. मगर रामानंद सागर ने उन्हें रावण का रोल करने को कहा. दरअसल अरविंद की चाल-ढाल और मिजाज में कुछ ऐसा था कि रामानंद सागर उनसे काफी प्रभावित हो गए थे और तुरंत उन्हें रावण के रोल के लिए फिक्स कर दिया था.

@ishwarparmar6 ♬ original sound - rinkusingh

शक्तिमान की भी हुई है वापसी

बता दें कि लॉकडाउन की वजह से पब्लिक डिमांड पर दूरदर्शन के पुराने सीरियल्स दिखाए जा रहे हैं. इनमें से रामायण, महाभारत और शक्तिमान जैसे सीरियल्स प्रमुख हैं.

Advertisement
Advertisement