रामानंद सागर की रामायण में राम और रावण के बीच युद्ध शुरू होने वाला है. बीते एपिसोड में मेघनाद का वध हो गया. लक्ष्मण ने अपने तीर से मेघनाद का सिर धड़ से अलग कर दिया. मेघनाद के वध को एक्टर सुनील लहरी ने भी देखा.
रामायण में लक्ष्मण का रोल कर चुके सुनील लहरी भी इन दिनों पुराने दौर की यादों को जी रहे हैं. वे घर पर रामायण देख रहे हैं. गुरुवार रात टीवी पर दिखाया गया कि लक्ष्मण ने मेघनाद को बुरी तरह परास्त कर उसका वध कर दिया. मेघनाद जैसे शूरवीर योद्धा का वध करने पर लक्ष्मण को राम और बाकियों की सराहना मिली. लक्ष्मण भी मेघनाद का वध कर काफी खुश थे. इसी पल को फिर से जीते हुए सुनील लहरी ने तस्वीर शेयर की है.
Watching Meghnath Vadh pic.twitter.com/lV0VElo4ec
— Sunil lahri (@LahriSunil) April 16, 2020
फोटो में सुनील लहरी टीवी पर खुद को मेघनाद का वध करते हुए देख रहे हैं. ये पोस्ट करते हुए सुनील ने कैप्शन में लिखा- मेघनाद का वध देख रहा हूं. बता दें, रामायण में राम और रावण के बीच का महायुद्ध देखने के लिए लोग काफी एक्साइटेड हैं.
एक डॉक्टर जिसे सिनेमा ने बनाया डायरेक्टर, फिर वो बन बैठा चाणक्य
कोरोना: आयशा टाकिया के पति फरहान आजमी ने क्वारनटीन सेंटर के लिए दिया अपना होटल
रामानंद सागर संग था सुनील लहरी का लव हेट रिलेशनशिप
सुनील ने एक इंटरव्यू में कहा था- रामानंद सागर शूटिंग में इतना डूब जाते थे कि वे लंच ब्रेक भी भूल जाते थे. हम तब यंग थे. अपना खाना समय पर खाया करते थे.इसलिए ऐसा ना होने पर मैं गुस्सा हो जाता था. रामानंद सागर मेरे गुस्से का इस्तेमाल करते थे और इसे शूट के वक्त अच्छे से भुनाते थे. इसी वजह से मेरा लक्ष्मण का रोल इतना यादगार रहा. रामानंद सागर मुझे जानबूझकर गुस्सा दिलाते थे. ताकि मुझे गुस्सा आए वो स्क्रीन पर लक्ष्मण का गुस्सा दिखाने में इसे इस्तेमाल कर पाए. हमारे लव-हेट रिलेशनशिप की वजह से वे मुझे अपना छठा बेटा कहते थे.