scorecardresearch
 

रावण ने भी टीवी पर देखी रामायण, भावुक हुए किरदार निभाने वाले एक्टर अरविंद त्रिवेदी

आज से कई सालों पहले 80 के दशक में आया डायरेक्टर रामानंद सागर का ये सीरियल बहुत फेमस हुआ था. ये मशहूर टीवी सीरियल जनता की डिमांड पर फिर से शुरू हो गया है. इसका प्रसारण डीडी नेशनल चैनल पर सुबह 9 और शाम 9 बजे हो रहा है.

Advertisement
X
अरविंद त्रिवेदी
अरविंद त्रिवेदी

1980 के दशक में आई रामायण में रावण का किरदार निभाने वाले अरविंद त्रिवेदी ने आज टीवी पर एक बार फिर रामायण सीरियल को देखा. इसे देखने के बाद अरविंद त्रिवेदी काफी भावुक हो गए. अरविंद त्रिवेदी की उम्र अब 82 साल हो चुकी हैं. इसकी वजह से वे ज्यादा चलना-फिरना तो नहीं कर सकते है, लेकिन उन्होंने टीवी के पास बैठकर अपने सालों पुराने सीरियल रामायण को देखा. इस सीरियल को देखते हुए अरविंद त्रिवेदी ने पुराने दिनों की यादें भी ताजा की.

आज से कई सालों पहले 80 के दशक में आया डायरेक्टर रामानंद सागर का ये सीरियल बहुत फेमस हुआ था. ये मशहूर टीवी सीरियल जनता की डिमांड पर फिर से शुरू हो गया है. इसका प्रसारण डीडी नेशनल चैनल पर सुबह 9 और शाम 9 बजे हो रहा है.

Advertisement

कोरोना की वजह से हुई वापसी

इसके वापस आने का कारण है कोरोना वायरस. असल में कोरोना वायरस के चलते आम जनता से लेकर बॉलीवुड और अन्य इंडस्ट्री के स्टार्स तक घर में बंद हैं. ऐसे में जनता ने इस शो को वापस लाने की मांग की थी, जिसको मंजूरी दी गई और रामायण को दोबारा घर-घर में दिखाया जाने लगा. इससे शो में काम कर चुके स्टार्स जैसे अरुण गोविल, दीपिका चिखलिया आदि संग अन्य खुश हैं.

रामायण के अलावा बी आर चोपड़ा की महाभारत को भी टीवी पर फिर प्रसारित किया जा रहा है. साथ ही शाहरुख खान के शो सर्कस और जासूस ब्योमकेश बक्षी पर बने सीरियल को भी वापस लाने की खबर आ रही है. इससे जनता को उस जमाने के शोज का पता भी चलेगा और उनका मनोरंजन भी होगा.

बता दें कि कोरोना वायरस के चलते भारत में 900 से ज्यादा लोग संक्रमित हो चुके हैं और 20 से ज्यादा की मौत हो गई है. इसकी वजह से टीवी और बॉलीवुड इंडस्ट्री पर विराम लगा है. कोई भी फिल्म या सीरियल न तो शूट हो रहे हैं और ना ही किसी फिल्म को रिलीज किया जा रहा है.

Advertisement
Advertisement