scorecardresearch
 

धरती में समाईं सीता, सोशल मीडिया पर ट्रेंड कर रहा #uttarramayanfinale

बता दें कि दूरदर्शन पर आज उत्तर रामायण का आखिरी एपिसोड है. रामानंद सागर की रामायण और उत्तर रामायण दोनों को ही फैंस का भरपूर प्यार मिल रहा है. सभी स्टार्स की एक्टिंग को पसंद किया जा रहा है.

Advertisement
X
अरुण गोविल और दीपिका चिखलिया
अरुण गोविल और दीपिका चिखलिया

रामानंद सागर की उत्तर रामायण का आज यानी 2 मई को आखिरी एपिसोड टेलीकास्ट हो रहा. फैंस पलकें बिछाए शो को देख रहे हैं. सोशल मीडिया पर #uttarramayanfinale ट्रेंड रहा है. लव-कुश के रामकथा सुनाने के बाद सीता माता को राम दरबार में बुलाया गया. जहां सीता माता ने अपने दोनों पुत्रों को भगवान राम को सौंप कर खुद धरती में समा गई हैं. उत्तर रामायण को काफी पसंद किया जा रहा है.

बता दें कि सीता मां के धरती में समा जाने वाले सीन ने फैंस को भावुक कर दिया है. एक यूजर ने ट्वीट कर लिखा- ये सीन सभी को रुला देने वाला है. राजा के साथ-साथ प्रजा को समझदार होना ही पड़ेगा. वहीं एक यूजर ने लिखा ये सीन दिल तोड़ने वाला है.

रामायण के आखिरी एपिसोड्स में लव-कुश का फैन हुआ सोशल मीडिया

जावड़ेकर ने किया प्रेम सागर को फोन, कहा- रामायण उपलब्ध कराने के लिए शुक्रिया

रामायण ने रचा इतिहास

बता दें कि रामानंद सागर की रामायण और उत्तर रामायण को काफी पसंद किया जा गया. रामायण ने वर्ल्ड रिकॉर्ड भी बना लिया. रामायण ने व्यूअरशिप के मामले में हॉलीवुड के फेमस शो गेम ऑफ थ्रोन्स को पीछे छोड़ दिया है. शो के 16 अप्रैल के एपिसोड को 7.7 करोड़ लोगों ने देखा था जो पूरी दुनिया में किसी भी शो के लिए सबसे ज्यादा व्यूज हैं.

रामायण में अरुण गोविल ने राम और दीपिका चिखलिया ने सीता का किरदार निभाया है. वहीं दारा सिंह ने शो में हनुमान का और अरविंद त्रिवेदी ने रावण का रोल निभाया. शो में दोनों की एक्टिंग को काफी पसंद किया गया.

Advertisement

मालूम हो कि सूचना प्रसारण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने रामानंद सागर के बेटे प्रेम सागर को फोन कर धन्यवाद कहा. उन्होंने प्रेम सागर से बात की और शो री-टेलीकास्ट के लिए उपलब्ध कराने के लिए धन्यवाद कहा. बता दें कि उत्तर रामायण आज खत्म हो जाएगी. 3 मई से दूरदर्शन पर रात 9 बजे श्री कृष्णा का टेलीकास्ट होगा.

Advertisement
Advertisement