scorecardresearch
 

अगर नहीं बनता टीवी शो विक्रम बेताल, तो रामायण नहीं देख पाते आप!

जिनके घरों में टीवी नहीं थे वो दूसरे के घरों में जाकर इस शो को देखते थे. रामायण जिसको देखने के लिए कभी सड़कें सूनी हो जाती थीं वही रामायण अब सूनी सड़कों के बीच घरों में टीवी पर धूम मचा रहा है.

Advertisement
X
रामायण टीवी शो का एक सीन
रामायण टीवी शो का एक सीन

भारतीय टेलीविजन इतिहास के सबसे मशहूर और कामयाब शोज में से एक रामायण को इन दिनों दूरदर्शन पर री-टेलीकास्ट किया जा रहा है. लेकिन क्या आप जानते हैं रामायण टीवी शो बनना मुश्किल होता अगर रामानंद सागर ने विक्रम बेताल नहीं बनाया होता.

जी हां, ये सच है. रामानंद सागर जो कि सिल्वर स्क्रीन का एक जाना माना नाम थे. वो फिल्में बनाने के लिए जाने जाते थे. रामानंद सागर का सिनेमा छोड़कर अचानक टीवी के क्षेत्र में कदम रखना कई लोगों को हजम नहीं हो रहा था. रामानंद सागर अपनी जिद के पक्के थे. वे टीवी पर आए और उन्होंने तय किया कि वह रामायण बनाएंगे. लेकिन बहुत कोशिश के बाद भी उन्हें इस शो को बनाने के लिए फंड्स नहीं मिल रहे थे. वजह ये थी कि लोगों को नहीं लगता था कि मुकुट और मूछ वाला कॉन्सेप्ट चलेगा.

Advertisement

इससे पहले इस तरह की कोशिश पहले किसी ने नहीं की थी और रामानंद सागर कुछ ऐसा करने की हठ पकड़े हुए थे जिसके लिए फाइनेंसर्स को राजी करना मुश्किल था. लेकिन सागर की जिद थी कि वह रामायण, दुर्गा और कृष्णा नाम के तीन शोज जरूर बनाएंगे. जब तक रामायण के लिए बात नहीं बनी तब तक सागर ने 1986 में विक्रम बेताल नाम का शो शुरू कर दिया. ये शो काफी हिट हुआ और फायदा ये हुआ कि इसकी वजह से सागर को रामायण के लिए फाइनेंसर्स मिलने शुरू हो गए.

प्रेम सागर ने एक इंटरव्यू में बताया था कि उस दौर में विक्रम बेताल का एक एपिसोड 1 लाख रुपये में बनता था और जब बात रामायण शूट करने की आई तो इसका एक एपिसोड उन्हें 9 लाख रुपये के आसपास पड़ता था. यानि रामायण के एक एपिसोड की लागत विक्रम बेताल के एक एपिसोड की 9 गुनी ज्यादा हुआ करती थी. बहरहाल रामानंद सागर ने ये शो बनाया और ये इतना ज्यादा हिट हुआ कि इसे देखने के लिए उस दौर में सड़कें सूनी हो जाया करती थीं.

'वो मुसलमानों से बहुत डरता था', वायरल हो रही अपारशक्ति खुराना की पोस्ट

फैन ने शक्तिमान के लिए सुझाया टाइगर श्रॉफ का नाम, सहमत नहीं मुकेश खन्ना

Advertisement
ऐसा था रामायण का क्रेज

रामायण का क्रेज ऐसा था कि इस शो को देखने के लिए लोग प्रसारण के वक्त घरों में एक साथ बैठे नजर आते थे. जिनके खुद के घरों में टीवी नहीं थे वो दूसरे के घरों में जाकर इस शो को देखा करते थे. रामायण जिसको देखने के लिए कभी सड़कें सूनी हो जाती थीं वही रामायण अब सूनी सड़कों के बीच घरों में टीवी पर धूम मचा रहा है.

Advertisement
Advertisement