scorecardresearch
 

राम सिया के लव कुश: भव्य सेट के लिए 1000 वर्कर्स ने किया काम

रामायण और सिया के राम जैसी पौराणिक कथाओं पर आधारित सीरियल के बाद अब जल्द ही टेलीविजन पर राम सिया के लव कुश सीरियल का प्रसारण किया जाएगा. इस शो के सेट को पौराण‍ि‍क सीरियल्स की तरह ही भव्य रूप दिया है.

Advertisement
X
राम सिया के लव-कुश (कलर्स इंस्टाग्राम)
राम सिया के लव-कुश (कलर्स इंस्टाग्राम)

रामायण और सिया के राम जैसी पौराणिक कथाओं पर आधारित सीरियल के बाद अब जल्द ही कलर्स टेलीविजन पर ''राम-सिया के लव-कुश'' सीरियल का प्रसारण किया जाएगा. राम सीता और लव कुश के जीवन पर आधारित इस शो का सेट बेहद भव्य है. रिपोर्ट के मुताबिक, राम-सिया के लव-कुश शो के सेट को ग्रैंड और परफेक्ट रूप देने के लिए लगभग एक हजार वर्कर्स लगे थे.

रिपोर्ट की मानें तो इस सीरियल का सेट वर्तमान समय में भारतीय टेलीविजन का एक बेहतरीन और भरा-पूरा सेट है. सेट की बेहतरीन डिजाइन और इसकी गूढ़ता शो की भव्यता को पेश करती है. बताया जा रहा है कि सेट को बिल्कुल असली रूप देने के लिए लगभग एक हजार स्किल्ड वर्कर्स ने काम किया है. टीम ने वर्कर से अधिक समय और दिन-रात काम कर सेट पर रामायण काल के असाधारण कला को पेश किया है.

Advertisement

View this post on Instagram

5 August 8:30 pm Monday to friday on @colorstv . Ramyan Sampurna karne hetu maat pita ko milayenge,Ye Ramayan #luvkush sunaenge . @sktorigins @g3gill @rahultewary @utkarshnaithani @siddharthatiwetiya @kaulritesh @amolsurve1 @bharat_choaksey @kamalmonga @immaheshpandey @vishalsinhadop @nitin.m.gupta @ihimanshusoni @krishdrc @harshitsrk @colorstv team #swastikproductions Fingers crossed

A post shared by ShivyaPathania (@shivyapathania) on

टेलीविजन राइटर, डायरेक्टर और प्रोड्यूसर सिद्धार्थ कुमार तिवारी ने सेट की भव्यता पर बात करते हुए कहा,''शो के सेट टीम की कड़ी मेहनत और गहरी सोच का नतीजा है. हमें चैलेंज किया गया था और हम रामायण की एक अलग दुनिया का सेट तैयार करने के लिए बहुत उत्साहित थे. हमें अयोध्या महल, आश्रम और जंगल का सेट तैयार करना था जहां लव-कुश बड़े हुए थे. सब कुछ अच्छी तरह से सोचा गया था ताकि रामायण के सेट को एक जीवित रूप दे सकें.''

गौरतलब है कि सिद्धार्थ ने पहले भी महाभारत, कर्मफल दाता शनि, पोरस जैसे धार्मिक और भव्य टीवी शोज के लिए काम किया है. उन्होंने सीरियल राधाकृष्ण के सेट के लिए भी काम किया है.

बता दें कि इस पौराणिक शो 'राम सिया के लव कुश' सीरियल में हिमांशू सोनी और शिव्या पठानिया राम-सीता का रोल निभाएंगे. यह शो 5 अगस्त 2019 से कलर्स चैनल पर राम साढ़े 8 बजे प्रसारित किया जाएगा.

Advertisement
Advertisement