रोहित शेट्टी ने जब से फिल्म 'राम लखन' की रीमेक बनाने का ऐलान किया है तबसे इसकी स्टार कास्ट को लेकर अटकलें लगाई जा रही हैं. आखिरकार रोहित को उनकी आने वाली फिल्म के लिए नई जोड़ी मिल गई.
'चेन्नई एक्सप्रेस' और 'दिलवाले' जैसी हिट फिल्में बना चुके रोहित शेट्टी की इस फिल्म में शाहिद कपूर और रणवीर सिंह को राम व लखन के रोल के लिए फाइनल कर लिया गया है. फिल्म में अनिल कपूर द्वारा निभाए गए लखन के किरदार में रणवीर सिंह नजर आएंगे. वहीं, बड़े भाई जैकी श्रॉफ का रोल शाहिद कपूर निभाएंगे.
फिल्म में एक्टर्स की तलाश खत्म होने के बाद अब रोहित एक्ट्रेस की तलाश में जुट गए हैं. 'राम लखन' की रीमेक में माधुरी दीक्षित और डिंपल कपाड़िया के किरदार को निभाने के लिए रोहित को नए चेहरों की तलाश है.
बता दें कि फिल्म के एक्टर अनिल कपूर ने खुद कहा था कि 'राम लखन' की अगर रीमेक बनती है तो रणवीर सिंह इस रोल के लिए परफेक्ट होंगे. सूत्रों की मानें तो साल 1989 में रिलीज हुई फिल्म 'राम लखन' में मां का किरदार अदा करने वाली राखी का किरदार तब्बू को दिया जा सकता है. रोहित शेट्टी लगातार तब्बू से इस बारे में बातचीत कर रहे हैं.