scorecardresearch
 

‘शूटआउट ऐट वडाला’ में ‘राम-लखन’ की जोडी़

‘शूटआउट ऐट वडाला’ के साथ हर दिन नई सुर्खियां जुड़ती जा रही हैं. फिल्म की जबरदस्त स्टारकास्ट में जैकी श्रॉफ का नाम भी जुड़ गया है. अनिल कपूर तो पहले से ही फिल्म में हैं.

Advertisement
X

फिल्‍म ‘शूटआउट ऐट वडाला’ के साथ हर दिन नई सुर्खियां जुड़ती जा रही हैं. अपने तीन-तीन आइटम सांग के कारण फिल्म पहले से ही सुर्खियों का कारण बनी हुई है. अब इसमें एक पुरानी हिट जोड़ी भी नजर आएगी. फिल्म की इस जबरदस्त स्टारकास्ट में जैकी श्रॉफ का नाम भी जुड़ गया है. अनिल कपूर तो पहले से ही फिल्म में हैं.

वे अनिल कपूर के साथ कैमियो में नजर आएंगे और पूर्व पुलिस कमिशनर का रोल निभाएंगे जो मन्या सुर्वे के एनकाउंटर में सक्रिय रहे थे. जॉन अब्राहम मन्या सुर्वे के किरदार में हैं. अनिल और जैकी की 1980 के दशक की हिट जोड़ी रही है, और वे ‘राम लखन’ तथा ‘परिंदा’ जैसी हिट फिल्में दे चुके हैं.

ये दो ऐक्टर 12 साल बाद एक बार फिर से एक साथ स्क्रीन पर नजर आएंगे, इस काम को अंजाम दिया है प्रोड्यूसर एकता कपूर और डायरेक्टर संजय गुप्ता ने. संजय गुप्ता जैकी के साथ राम शस्त्र औऱ जंग में भी काम कर चुके हैं. देखें ‘राम-लखन’ यह जोड़ी अब क्या धमाल दिखाती है.

Advertisement
Advertisement