scorecardresearch
 

राजपाल का सपना सच, कर रहे हैं हॉलीवुड फिल्म

मशहूर कॉमेडियन राजपाल यादव 'भोपाल-अ प्रेयर फॉर रेन' फिल्म से हॉलीवुड में कदम रख रहे हैं. हॉलीवुड फिल्म में काम करने का राजपाल का सपना भी इस फिल्म के साथ पूरा हो रहा है

Advertisement
X

मशहूर कॉमेडियन राजपाल यादव 'भोपाल-अ प्रेयर फॉर रेन' फिल्म से हॉलीवुड में कदम रख रहे हैं. हॉलीवुड फिल्म में काम करने का राजपाल का सपना भी इस फिल्म के साथ पूरा हो रहा है

रवि कुमार की इस फिल्म में हॉलीवुड अभिनेत्री मिशा बार्टन और मार्टिन शीन के अलावा भारतीय मूल के अमेरिकी अभिनेता कल पेन भी हैं. भारत में यह फिल्म दिसंबर में रिलीज हो रही है. राजपाल ने कहा, 'मैं अपनी पहली हॉलीवुड फिल्म से पूरी तरह संतुष्ट हूं और मेरे लिए यह एक सपने का सच होना है'.

'मैं माधुरी दीक्षित बनना चाहती हूं' और 'मैं, मेरी पत्नी..और वो' सरीखी फिल्मों में अभिनय कर चुके राजपाल ने कहा, 'मैं लंबे समय से इंडस्ट्री का हिस्सा हूं और मैंने कॉमेडी, कैरेक्टर रोल और मुख्य भूमिकाएं की हैं, लेकिन जब आपको एक ऐसी फिल्म मिलती है तो आपको बतौर अभिनेता संतुष्टि होती है'. 'भोपाल-अ प्रेयर फॉर रेन' भोपाल में 1984 में यूनियन कार्बाइड कारपोरेशन के कीटनाशक संयंत्र से जहरीली गैस लीक होने की सच्ची घटना पर आधारित है.

Advertisement
Advertisement