रजनीकांत देश के सबसे बड़े सुपरस्टार माने जाते हैं. फिल्मों में आने से पहले वे बेंगलुरू में बस कंडक्टर का काम भी कर चुके हैं. उस दौर में उनकी एक लवर हुआ करती थी जिसका नाम निर्मला था. रजनीकांत की इमोशनल स्टोरी को हाल ही में मॉलीवुड स्टार देवेन ने शेयर किया है. उन्होंने मनोरमा न्यूज को दिए इंटरव्यू में रजनीकांत के अफेयर के बारे में बात की थी. बता दें कि देवेन और रजनीकांत फिल्म बाशा में साथ काम कर चुके हैं.
देवेन ने कहा कि 'हम चेन्नई में शूट कर रहे थे और रजनी सर ने मुझे डिनर के लिए इंवाइट किया था. जब मैं रजनी सर के रुम में पहुंचा तो उन्होंने खाने का शानदार इंतजाम किया था. थोड़ी ड्रिंक करने के बाद उन्होंने मुझसे मेरे पहले प्यार के बारे में पूछा. जब मैंने उनसे अपनी कहानी के बारे में बात की तो वे इमोशनल हो गए और उन्होंने फिर मुझे अपनी लव स्टोरी के बारे में बताया था.'
View this post on Instagram
निर्मला ने रजनीकांत को दी थी हिम्मत, की थी आर्थिक मदद
उन्होंने बताया कि 'रजनीकांत की निर्मला से मुलाकात बेंगलुरू शहर में ही हुई थी. उस समय निर्मला एमबीबीएस की पढ़ाई कर रही थी. दोनों की अक्सर उसी बस में मुलाकात होती थी जिसमें रजनीकांत कंडक्टर थे. एक दिन रजनीकांत ने निर्मला को एक ड्रामा देखने के लिए इंवाइट किया. इस शो में रजनी लीड रोल निभा रहे थे.
View this post on Instagram
इसके कुछ दिनों बाद रजनीकांत को मद्रास फिल्म इंस्टीट्यूट से इंटरव्यू लेटर आया था. हालांकि वे हैरान रह गए थे क्योंकि उन्होंने किसी तरह की एप्लीकेशन इस इंस्टीट्यूट को नहीं भेजी थी. दरअसल वो निर्मला ही थीं जिन्होंने ये एप्लीकेशन भेजा था क्योंकि वे रजनीकांत की परफॉर्मेंस से काफी इंप्रेस हुई थी लेकिन रजनीकांत के पास चेन्नई जाने के पैसे भी नहीं थे तो निर्मला ने ही उनके लिए पैसों का इंतजाम किया और उन्हें 500 रुपए दिए जिसके चलते वे चेन्नई जा पाए थे.'
View this post on Instagram
Advertisement
देवेन ने आगे कहा कि 'मद्रास फिल्म इंस्टीट्यूट जॉइन करने के बाद रजनीकांत निर्मला से मिलने बेंगलुरू आए लेकिन वे उनसे मिलने नहीं पहुंचीं. वे उनके घर पहुंचे तो पता चला कि निर्मला का परिवार किसी दूसरी जगह शिफ्ट हो गया था. देवेन ने बताया कि रजनीकांत इस कहानी को सुनाते हुए काफी इमोशनल हो गए थे और फूट-फूट कर रोने लगे थे.
रजनी सर ने मुझे कहा था कि वे जब भी बेंगलुरू जाते थे तो अक्सर निर्मला को खोजने की कोशिश करते थे. लेकिन अब तक वे उसे मिल नहीं पाए हैं. वे उन्हें एक बेहतरीन इंसान मानते हैं. रजनी सर ने मुझे कहा था कि निर्मला को लगता होगा कि मैं शायद उसे भूल चुका हूं लेकिन ऐसा नहीं है.'