scorecardresearch
 

फिल्मकार राजकुमार संतोषी अस्पताल में भर्ती, सीने में दर्द की शिकायत

मशहूर फिल्मकार राजकुमार संतोषी को नानावटी हॉस्प‍िटल में भर्ती कराया गया है. उन्हें ह्रदय संबंधी परेशानी बताई जा रही है. कुछ ही घंटे पहले वे श्रीदेवी को अंतिम विदाई देने पहुंचे थे.

Advertisement
X
राजकुमार संतोषी
राजकुमार संतोषी

मशहूर फिल्मकार राजकुमार संतोषी को नानावटी हॉस्प‍िटल में भर्ती कराया गया है. उन्हें ह्रदय संबंधी परेशानी बताई जा रही है. कुछ ही घंटे पहले वे श्रीदेवी को अंतिम विदाई देने पहुंचे थे.

 जानकारी के मुताबिक परेशानी बढ़ने के बाद उन्हें नानावटी हॉस्प‍िटल में भर्ती कराया गया है. न्यूज एजेंसी एएनआई ने इसकी जानकारी दी है. राजकुमार संतोषी ने अजब प्रेम की गजब कहानी, पुकार, लज्जा, चाइना गेट, घातक, बरसात, अंदाज अपना अपना जैसी फिल्में बनाई हैं.

 राजकुमार संतोषी को बुधवार को सीने में अचानक तेज दर्द हुआ. इसके बाद उन्हें तत्काल नानावटी अस्पताल में भर्ती कराया गया. उनका इलाज शुरू हो गया है. संतोषी इस समय आनंद एल राय के साथ  मि‍लकर एक प्रोजेक्ट पर काम कर रहे हैं. उन्होंने पिछले दिनों इसकी पुष्ट‍ि करते हुए कहा था कि आनंद राय के साथ काम करना गर्व की बात है. राय तनु वेड्स मनु और रांझणा जैसी फिल्में बना चुके हैं.

Advertisement
Advertisement