दावोस में आयोजित वर्ल्ड इकॉनमिक फोरम 2019 में करण जौहर ने LGBTQ कम्युनिटी के बारे में बात की और बताया कि वह होमोसेक्सुअल लव स्टोरी पर फिल्म बनाना चाहते हैं. उन्होंने बताया कि वह इस फिल्म में दो मेन स्ट्रीम कलाकारों को कास्ट करना चाहते हैं. करण ने कहा कि एक लीडिंग फिल्ममेकर होने के नाते मैं इस विषय पर एक फिल्म बनाना चाहूंगा.
उन्होंने कहा, "मुझे एक होमोसेक्सुअल लव स्टोरी बनाना अच्छा लगेगा. मेरे दिमाग में कलाकारों को लेकर कोई नाम नहीं है लेकिन मैं जाहिर तौर पर ऐसी फिल्म बनाना चाहता हूं." अब हाल ही में राजकुमार राव ने कहा है कि यदि किसी गे फिल्म में काम करना हो तो वह रणवीर सिंह के अपोजिट काम करना चाहेंगे.
स्त्री, ट्रैप्ड और न्यूटन जैसी फिल्मों में काम कर चुके एक्टर ने कहा, "मुझे लगता है कि मेरे अपोजिट रणवीर बेस्ट चॉइस होंगे किसी गे फिल्म में काम करने के लिए. हमारी अच्छी पटती है. वह एक अच्छा दोस्त है और जैसा उसका करियर ग्राफ है और जिस तरह का कलाकार वह है, मैं उसका बहुत बड़ा फैन हूं."
View this post on Instagram
ऐसे में देखना होगा कि क्या करण जौहर राजकुमार राव के इस बयान पर ध्यान देते हुए उन्हें अपनी फिल्म में कास्ट करने पर विचार करेंगे. फिलहाल तो करण जौहर अपनी फिल्म तख्त पर काम करने में बिजी हैं. इस मल्टीस्टारर फिल्म का निर्देशन खुद करण जौहर ही कर रहे हैं.
View this post on Instagram
बात करें वापस राजकुमार राव और रणवीर सिंह की तो राजकुमार ने कहा, "मैं जब भी स्क्रीन पर अच्छी परफॉर्मेंस देखता हूं तो बहुत प्रेरित महसूस करता हूं. मैं गली बॉय से इस वक्त बहुत ज्यादा प्रभावित हूं. "
View this post on Instagram