भारतीय सिनेमा प्रेमियों खासतौर पर दक्षिण के लोगों के सबसे पसंदीदा कलाकार रजनीकांत आज 61 साल के हो गये और चेन्नई में उनके प्रशंसकों ने मिठाई बांटकर, आतिशबाजी छोड़कर और प्रार्थनाएं करके उनका जन्मदिन मनाया.
रजनीकांत ने पिछले कुछ महीनों में पेशेवर और निजी तौर पर काफी उंचाइयों को छुआ है. हिंदी में ‘रोबोट’ नाम से आई उनकी बड़े बजट की फिल्म ‘एंथिरन’ साल की सबसे बड़ी हिट फिल्मों में से रही. वहीं इसी साल उनकी बेटी सौंदर्या चेन्नई के उद्यमी अश्विन के साथ विवाह बंधन में बंध गयीं.
सौंदर्या भी फिल्म निर्माण से जुड़ी हैं उनके जन्मदिन के मौके पर प्रशंसकों ने एक दूसरे को मिठाइयां बांटीं, चेन्नई समेत प्रदेश के अन्य शहरों की दीवारों पर रजनीकांत के बड़े बड़े पोस्टर लगाये गये. चहेतों ने उनके लिए मंदिरों में प्रार्थना भी की. शिवाजी राव गायकवाड़ मूल नाम वाले इस महाराष्ट्रियन मूल के कलाकार की उंचाइयां छूने की कहानी किसी फिल्मी पटकथा से कम नहीं है.
तीन दशक लंबे करियर में डेढ़ सौ से अधिक फिल्मों में अभिनय कर चुके रजनीकांत इसका श्रेय जानेमाने निर्देशक के. बालचंद्र को देते हैं जिन्होंने पहली बार उन्हें ‘अपूर्व रगनगल’ में काम करने का मौका दिया. इसमें उनके साथ दक्षिण के एक और दिग्गज अभिनेता कमल हासन ने काम किया था.
बेंगलूर में बस कंडक्टर के तौर पर काम कर चुके इस अभिनेता को फिल्म जगत में उसके प्रशंसक ‘रजनी’ नाम से ही पुकारते हैं. उनके सिगरेट के साथ खेलने के अंदाज, चश्मा पहनने और उतारने के अंदाज ने उन्हें खासतौर पर युवावर्ग में अच्छी खासी लोकप्रियता दिलाई है.