scorecardresearch
 

शिवा की फिल्म 'थलाइवर 168' में नजर आएंगे साउथ के सुपरस्टार रजनीकांत

साउथ के सुपरस्टार रजनीकांत ने अपनी अगली फिल्म साइन कर ली है. रजनीकांत डायरेक्टर शिवा की अगली फिल्म थलाइवर 168 में नजर आएंगे. ये फिल्म कलानिथी मारन के बैनर तले शूट होगी. सर पिक्चर स्टूडियो ने एंथिरन और पेट्टा के बाद तीसरी बार सुपरस्टार से हाथ मिलाया है.

Advertisement
X
रजनीकांत
रजनीकांत

साउथ के सुपरस्टार रजनीकांत ने अपनी अगली फिल्म साइन कर ली है. रजनीकांत डायरेक्टर शिवा की अगली फिल्म थलाइवर 168 में नजर आएंगे. ये फिल्म कलानिथी मारन के बैनर तले शूट होगी. सर पिक्चर स्टूडियो ने एंथिरन और पेट्टा के बाद तीसरी बार सुपरस्टार से हाथ मिलाया है.

सन पिक्चर ने इसकी घोषणा ट्विटर पर की है. ट्विटर पर सन पिक्चर ने बताया 'एंथिरन और पेट्टा के सुपरहिट होने के बाद सन पिक्चर और रजनीकांत थलाइवर 168 में तीसरी बार साथ आ रहे हैं. सुपरस्टार की अगली फिल्म शिवा डायरेक्ट करेंगे.'

रजनीकांत ने हाल ही में मुंबई में फिल्म दरबार की शूटिंग खत्म की है. रजनीकांत की ये फिल्म पोंगल पर रिलीज होगी. रजनीकांत की फिल्म दरबार में उनके साथ लीड रोल में एक्ट्रेस नयनतारा होंगी और विरोधी की भूमिका में फिल्म में बॉलीवुड एक्टर प्रतीक बब्बर नजर आएंगे. डायरेक्टर एआर मुरुगदोस की रजनीकांत के साथ यह पहली कोलेबोरेशन है.

Advertisement
रजनीकांत ने किया था हिंदी का विरोध?

'वन नेशन, वन लैंग्वेज' का विरोध करते हुए फिल्म अभिनेता रजनीकांत ने कहा था कि हिंदी भाषा को किसी पर थोपा नहीं जाना चाहिए. सिर्फ तमिलनाडु नहीं दक्षिण का कोई भी राज्य हिंदी को स्वीकार नहीं करेगा. सिर्फ हिंदी ही नहीं. किसी भी भाषा को थोपा नहीं जाना चाहिए.

दरअसल हिंदी दिवस पर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के भाषण के बाद ये विवाद शुरू हुआ था. गृह मंत्री अमित शाह ने हिंदी दिवस के अवसर पर घोषणा की थी कि 2020 से सार्वजनिक रूप से 'हिंदी दिवस' मनाया जाएगा. शाह ने कहा कि 2024 के लोकसभा चुनाव तक हिंदी नई ऊंचाइयों को प्राप्त करेगी. गृह मंत्री ने लोगों से हिंदी भाषा के साथ जुड़ने और इसे दुनिया में सबसे व्यापक रूप से इस्तेमाल करने की दिशा में काम करने की अपील की.

Advertisement
Advertisement