सुपरस्टार रजनीकांत की फिल्म 'काला' की टक्कर अब मेगा बजट हॉलीवुड फिल्म "जुरासिक वर्ल्ड - फॉलेन किंगडम" से होगी. यह मेगा क्लैश जुरासिक वर्ल्ड की रिलीज डेट एक दिन पीछे खिसकाए जाने के चलते हुआ है. 8 मई को रिलीज होने जा रही जुरासिक वर्ल्ड अब 7 जून को रिलीज होगी. 7 तारीख को ही रजनीकांत की फिल्म 'काला' रिलीज होने जा रही है.
नवंबर में इस दिन शादी करने जा रहे हैं दीपिका-रणवीर?
रजनीकांत की फिल्म का बजट जहां 60 करोड़ रुपये है वहीं जुरासिक वर्ल्ड का बजट तकरीबन 1557 करोड़ रुपये है. रजनीकांत की काला को जहां कई भाषाओं में रिलीज किया जा रहा है वहीं जुसारिक वर्ल्ड को भी भारत में हिंदी, अंग्रेजी, तमिल और तेलुगू में रिलीज किया जाएगा. फिल्म की रिलीज डेट जुरासिक पार्क सीरीज की 25वीं सालगिरह पर रखी गई है.
#BreakingNews: #JurassicWorld: #FallenKingdom to now release a day earlier - on 7 June [Thursday] - in India... In English, Hindi, Tamil and Telugu... This year also marks the celebration of 25 years of #JurassicPark. pic.twitter.com/yJTqACKZkF
— taran adarsh (@taran_adarsh) May 27, 2018
जाहिर तौर पर यह टक्कर शानदार होने वाली है क्योंकि दोनों ही फिल्मों को लेकर दर्शकों का एक्साइटमेंट चरम पर है. धनुष के प्रोडक्शन की फिल्म काला में जहां रजनीकांत, हुमा कुरैशी और नाना पाटेकर अहम किरदारों में हैं. वहीं जुरासिक वर्ल्ड में हॉलीवुड स्टार क्रिस प्रैट लीड रोल प्ले करेंगे. यह फिल्म भारत में 2300 स्क्रीन्स पर रिलीज की जाएगी.