scorecardresearch
 

राजीव खंडेलवाल बने डिटेक्टिव सम्राट, फिल्म का पहला ट्रेलर रिलीज

टीवी पर्दे के चहेते रहे एक्टर राजीव खंडेलवाल की नई फिल्म का नाम है सम्राट एंड कंपनी. आज इसका ट्रेलर रिलीज हो गया. इसमें राजीव डिटेक्टिव के रोल में हैं. लीड एक्ट्रेस हैं मदालसा शर्मा. फिल्म 25 अप्रैल को रिलीज हो रही है. फिल्म को डायरेक्ट किया है कौशक घटक ने. और इसे बनाया है राजश्री प्रॉडक्शन ने.

Advertisement
X
राजीव खंडेलवाल की फिल्म सम्राट एंड कंपनी का एक सीन
राजीव खंडेलवाल की फिल्म सम्राट एंड कंपनी का एक सीन

टीवी पर्दे के चहेते रहे एक्टर राजीव खंडेलवाल की नई फिल्म का नाम है सम्राट एंड कंपनी. आज इसका ट्रेलर रिलीज हो गया. इसमें राजीव डिटेक्टिव के रोल में हैं. लीड एक्ट्रेस हैं मदालसा शर्मा. फिल्म 25 अप्रैल को रिलीज हो रही है. फिल्म को डायरेक्ट किया है कौशक घटक ने. और इसे बनाया है राजश्री प्रॉडक्शन ने.

क्या है कहानी फिल्म की
एक लड़की है डिंपी. उसके बगीचे में होती हैं अजीब सी हरकतें. पौधे सूखने लगते हैं. डिंपी पहुंचती है डिटेक्टिव सम्राट के पास. तभी डिंपी के पापा का फेवरिट घोड़ा मर जाता है.पापा की हेल्थ भी गिरने लगती है. फिर घर में एक मर्डर भी हो जाता है.

देखें फिल्म का पहला ट्रेलर

Advertisement
Advertisement