सनी लियोन की फिल्म 'रागिनी MMS 2' अपने दूसरे हफ्ते में बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त पकड़ बनाने में सफल रही है. महज 18 करोड़ रुपये के बजट में बनी इस फिल्म ने दो हफ्तों में घरेलू बाजार में 47 करोड़ रुपये की कमाई की है और इस तरह यह फिल्म सुपरहिट साबित हुई है. बॉक्स ऑफिस पर फिल्म ने 161 प्रतिशत का प्रॉफिट रेट बनाए रखा है, जो बेहतरीन है.
बाजार विशेषज्ञों के अनुसार, यह फिल्म लगातार अपने तीसरे हफ्ते में भी अच्छा कारोबार कर सकती है, क्योंकि इस बीच कोई बड़ी फिल्म रिलीज नहीं हो रही है. हालांकि सनी की फिल्म को कंगना रनोट की फिल्म 'क्वीन' और इस हफ्ते रिलीज वरुण धवन की फिल्म 'मैं तेरा हीरो' से कड़ी टक्कर मिली है, लेकिन 'रागिनी MMS 2' ने दोनों ही फिल्मों को जबरदस्त टक्कर दी है. इसके साथ ही टी20 वर्ल्डकप के कारण भी फिल्म का बिजनेस प्रभावित हुआ है.
घरेलू बाजार में फिल्म अब तक 29 करोड़ रुपये का मुनाफा कमा चुकी है और विशेषज्ञ इस फिल्म को सनी लियोन के लिए बॉलीवुड का 'बिग टिकट' मान रहे हैं. गौरतलब है कि यह फिल्म 2011 में बनी फिल्म 'रागिनी MMS' का सीक्वल है. फिल्म का निर्माण एकता और शोभा कपूर ने किया है, जबकि भूषण पटेल ने फिल्म को डायरेक्ट किया है.