रागिनी एमएमएस-2 के दो गाने 'बेबी डॉल' और 'चार बोतल वोदका' को लोगों ने खूब पसंद किया. इन दोनों डांसिंग नंबर के बाद फिल्म का तीसरा गाना 'मैंने खुद को...' रिलीज हो गया है. इस गाने में सनी लियोन का सुपर हॉट अंदाज नजर आएगा.
इस गाने में सनी के साथ को-स्टार साहिल प्रेम नजर आ रहे हैं. गाने का पिक्चराइजेशन बहुत रोमांटिक है और बोल भी खूबसूरत हैं. मुस्तफा जाहिद का ये सूफी गाना सुनने में बहुत सूदिंग है. कैंडल लाइट, गुलाब की पत्तियां, बारिश के बीच सनी और साहिल प्यार करते नजर आएंगे.
रागिनी एमएमएस-2 21 मार्च को रिलीज होगी. फिल्म के निर्देशक भूषण पटेल हैं जबकि निर्माता एकता कपूर और शोभा कपूर हैं.