scorecardresearch
 

RAEES की सक्सेस पार्टी में चलेंगे शाहरुख के RULES!

'रईस' को बॉक्‍स ऑफिस पर मिली सफलता से फिल्‍म टीम उत्‍साहित है. शाहरुख ने अब इसकी सक्‍सेस को सेलिब्रेट करने के लिए पार्टी रखी है. जानिए कैसी होगी ये पार्टी...  

Advertisement
X
शाहरुख खान
शाहरुख खान

25 जनवरी को रिलीज हुई शाहरुख खान स्टारर फिल्म रईस सिनेमाघरों में अपना जलवा बिखेरे हुए है. अब रईस की टीम इस सफलता को सेलिब्रेट करने के लिए तैयार है.

Film Review: एक्टिंग और डायलॉग्स का तगड़ा डोज है 'रईस'

इस सक्सेस को सेलिब्रेट करने के लिए शाहरुख खान ने सोमवार 30 जनवरी को एक सक्सेस पार्टी का आयोजन किया है. पार्टी की खासियत ये है कि फिल्म की पूरी टीम बिना शराब के फिल्म की सक्सेस सेलिब्रेट करेगी.

कायम है 'रईस' का जलवा, जानें क्या है 'काबिल' का हाल

गौरतलब है कि रईस को लोग काफी पसंद कर रहे हैं और कमाई के मामले में भी यह फिल्‍म 'काबिल' से बहुत आगे निकल गई है.

रईस या काबिल - जानें किस फिल्म को पसंद किया अमिताभ बच्चन ने

फिल्म की ओर भी ज्यादा प्रशंसा करीब दो दशक बाद शाहरुख को एंग्री यंग मेन का किरदार निभाने के लिए हो रही है.

Advertisement

Advertisement
Advertisement