ईद से ठीक पहले शाहरुख खान ने अपनी अगली फिल्म 'रईस' का फर्स्ट लुक पोस्टर रिलीज कर दिया है. फिल्म के पोस्टर में शाहरुख दाढ़ी में नजर आ रहे हैं और उस पर टैगलाइन है, 'बनिए का दिमाग और मियांभाई की डेरिंग.'
फिल्म को राहुल ढोलकिया ने डायरेक्ट किया है और इसमें उनके साथ नवाजुद्दीन सिद्दीकी भी नजर आएंगे. इस फिल्म के साथ पाकिस्तानी ऐक्ट्रेस माहिरा खान भी बॉलीवुड में डेब्यू कर रही हैं. खास यह कि 'रईस' साल 2016 की ईद पर रिलीज होगी. कहा जा रहा है कि ईद पर इसकी टक्कर सलमान खान की 'सुल्तान' के साथ हो सकती है.
अम्मी जान कहती थी कोई धंधा छोटा नहीं होता और धंधे से बड़ा कोई धर्म नहीं होता. यही मेरा कलमा है, यही मेरा मजहब है. इस तरह के कातिल तेवर लेकर शाहरुख खान अपनी गली फिल्म रईस में नजर आएंगे. फिल्म का टीजर रिलीज हो गया है. टीजर में शाहरुख खतरनाक अंदाज में नजर आ रहे हैं और इस बात के फुलटू संकेत भी हैं कि वे धमाकेदार एक्शन करेंगे.
देखें शाहरुख खान की फिल्म 'रईस' का टीजर: