एक्टर प्रभास की महत्वकांक्षी फिल्म राधे श्याम का फर्स्ट लुक रिलीज कर दिया गया है. फिल्म में उनका पूजा हेगड़े संग रोमांटिक अंदाज सभी को पसंद आ रहा है. पोस्टर रिलीज होते ही सोशल मीडिया पर ट्रेंड करने लगा है. राधे श्याम को 4 भाषाओं में रिलीज किया जाएगा. इनमें हिंदी भी शामिल है. ये मूवी सिनेमाघरों में साल 2021 में आएगी. लेकिन इस बीच असम पुलिस ने प्रभास के इस पोस्ट को कोरोना वायरस ट्विस्ट दे दिया है. उन्होंने उस पोस्टर के जरिए लोगों तक जरूरी संदेश पहुंचाया है.
प्रभास की फिल्म को मिला कोरोना ट्विस्ट
प्रभास की फिल्म राधे श्याम का पोस्टर असम पुलिस ने सोशल मीडिया पर शेयर किया है. अब उन्होंने उस पोस्टर को प्रभास की फिल्म को प्रमोट करने के लिए नहीं बल्कि लोगों तक जरूरी संदेश पहुंचाने के लिए शेयर किया है. पुलिल ने राधे श्याम पोस्टर का फोटोशॉप वर्जन सोशल मीडिया पर शेयर किया है. उस पोस्टर में दोनों प्रभास और पूजा ने मास्क पहन रखा है. दोनों को सोशल डिस्टेंसिंग करता दिखाया जा रहा है. अब रोमांटिक मूवी को इस अंदाज में परोसना हैरान भी करता है और हंसने पर मजबूर भी. खुद पुलिस लिखती है- अपने करीबियों से कहिए कि जब भी वे बाहर जाए तो मास्क जरूर पहने. हमने प्रभास को फोन मिलाने की कोशिश की, लेकिन हो नहीं पाया. अब इस फोटोशॉप तस्वीर के जरिए आप सभी को ये संदेश भेज रहे हैं.
KKK: शो में शिविन नारंग ने किया कुछ ऐसा, रोहित शेट्टी बोले- इतिहास रच दियाAsk your loved ones to put Mask whenever they are out.
We tried calling Prabhas but failed.
Now sending the message through photoshop.@TSeries @UV_Creations @hegdepooja @director_radhaa @assampolice#RadheShyam #Prabhas20 pic.twitter.com/WNyOSzklVC
— Nagaon Police (@nagaonpolice) July 10, 2020
सुशांत मामला: बॉलीवुड के तीनों खान पर बरसे सुब्रमण्यम स्वामी, 'चुप क्यों हैं आप'
लेकिन ये पहली बार नहीं है जब देश की पुलिस ने बॉलीवुड फिल्मों का इस्तेमाल कर लोगों के बीच जागरूकता अभियान चलाया हो. पुलिस लगातार किसी ना किसी फिल्म के जरिए लोगों को सोशल डिस्टेंसिंग का पाठ दे रही है. ऐसे में अब प्रभास की फिल्म के साथ भी ऐसा ही कर दिया गया है. वैसे फैन्स प्रभास की इस नई फिल्म के लिए काफी उत्साहित हैं.
बाहुबली के पांच साल
मालूम हो कि कुछ दिन पहले ही प्रभास की फिल्म बाहुबली के 5 साल पूरे हुए थे. उस खुशी में फिल्म के कलाकार से लेकर फैन्स तक सभी ने उस बेहतरीन फिल्म को याद किया था.