scorecardresearch
 

‘रेस 2’ अब तक की मेरी सबसे सफल फिल्मः जैक्लीन फर्नाडिज

अभिनेत्री जैक्लीन फर्नाडिज फिल्म ‘रेस 2’ की बॉक्स ऑफिस पर हो रही जबरदस्त कमाई से बेहद खुश हैं.

Advertisement
X
जैक्लीन फर्नाडिज
जैक्लीन फर्नाडिज

अभिनेत्री जैक्लीन फर्नाडिज फिल्म ‘रेस 2’ की बॉक्स ऑफिस पर हो रही जबरदस्त कमाई से बेहद खुश हैं.

जैक्लीन ने एक साक्षात्कार के दौरान कहा, ‘यह मेरी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म है और मैं आशा करती हूं कि ये कमाई जारी रहेगी. यह एक सफल फिल्म है और इसे पसंद किया जा रहा है. इससे मैं बहुत खुश हूं.’

अब्बास-मस्तान निर्देशित ‘रेस 2’ ने पहले हफ्ते में 51.35 रुपये कमाए हैं. 60 करोड़ की लागत से बनी फिल्म 3,200 सिनेमाघरों में प्रदर्शित हुई थी.

Advertisement
Advertisement