आयुष्मान खुराना की फिल्म गुलाबो सिताबो और विद्या बालन की शकुंतला देवी के ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर रिलीज के ऐलान के बाद तमाम थिएटर मालिक अपनी नाराजगी जता रहे हैं. बॉलीवुड की फिल्मों को शुरुआत से ही सिनेमाघरों में रिलीज करने का चलन है. लेकिन कोरोना वायरस की वजह से सभी थिएटर बंद हैं और देशभर में लॉकडाउन लगा हुआ है. ऐसे में फिल्म मेकर्स अपनी फिल्मों को नुकसान से बचाने के लिए ऑनलाइन प्लेटफॉर्म्स का रुख कर रहे हैं.
हाल ही में आयुष्मान खुराना की फिल्म गुलाबो सिताबो और विद्या बालन की फिल्म शकुंतला देवी के अमेजन प्राइम पर रिलीज होने का ऐलान किया गया था. अब PVR सिनेमाज ने ऑनलाइन प्लेटफॉर्म्स पर फिल्मों की रिलीज को ध्यान में रखते हुए एक बयान जारी किया है. इस बयान के जरिए उन्होंने फिल्म मेकर्स ने निवेदन किया है कि वे अपनी फिल्मों की रिलीज को थिएटर खुलने तक थाम कर रखें.
IMPORTANT... Release of films on #OTT platforms... #PVR has its say... OFFICIAL STATEMENT... pic.twitter.com/7ow7zMpzjB
— taran adarsh (@taran_adarsh) May 16, 2020
उन्होंने लिखा, 'PVR में हम मानते हैं कि दर्शकों को एक फिल्मकार की मेहनत दिखाने का सबसे अच्छा तरीका है कि उन्हें फिल्म थिएटर में दिखाई जाए. ऐसा कई दशकों से सिर्फ भारत में ही नहीं बल्कि दुनियाभर में हो रहा है. कोविड-19 की वजह से सिनेमाघरों पर ताला लग गया है. लेकिन हमें विश्वास है कि जब सबकुछ ठीक हो जाएगा तो सिनेमा के दीवानों को थिएटर जाकर फिल्में देखने का मन जरूर होगा.
ये कहने की जरूरत नहीं है कि हमें प्रोड्यूसर्स के अपनी फिल्मों को सीधे ऑनलाइन प्लेटफॉर्म्स पर रिलीज करने की बात पसंद नहीं आई है. हम उम्मीद करते हैं कि प्रोड्यूसर्स अपनी फिल्मों को सिनेमाघरों के खुलने तक रोके रखने की रिक्वेस्ट पर विचार करेंगे.'
INOX ने की थी निंदा
बता दें कि इससे पहले INOX मल्टीप्लेक्स ने भी फिल्मों को सीधे ऑनलाइन प्लेटफॉर्म्स पर रिलीज करने की बात की निंदा की थी. उन्होंने ही फिल्म मेकर्स से अनुरोध किया था कि वे सिनेमाघरों के खुलने तक फिल्मों की रिलीज को रोक कर रखे.