अकसर जब भी ऐक्टर्स फिल्म करते हैं तो लंबे समय तक साथ रहने की वजह से उनमें एक खास तरह का रिश्ता बन जाता है. ऐसा ही कुछ मस्ती के सीक्वेल ग्रैंड मस्ती के सेट पर भी नजर आया.
'ग्रैंड मस्ती' की टीम सात साल बाद फिर एक हो रही है. सेट पर रितेश देशमुख, आफताब शिवदासानी और विवेक ओबरॉय ने जहां फुल धमाल किया, वहीं जायकेदार खाना भी खाया.
पिछले साल रितेश के साथ विवाह बंधन में बंधने वाली जनेलिया सेट पर रेगुलर आती थीं. मजेदार यह कि वे लंच टाइम पर आ जातीं और घर से बना खाना लातीं. सब मजे लेकर खाते.
सेट पर मौजूद सूत्र बताते हैं, 'जनेलिया अकसर दोपहर में आमटी, पूरन पोली, कोल्हापुरी फिश से लेकर श्रीखंड तक लेकर आती थीं. खाना इतनी मात्रा में होता था कि सब पूरे मजे से खाते थे.'
फिल्म के प्रोड्यूसर अशोक ठकेरिया कहते हैं, 'हमेशा जनेलिया घर का पका जायकेदार खाना लेकर आती थीं. महाराष्ट्र के व्यंजन उनकी खासियत होते थे. वे बहुत अच्छी हैं.' यह होता है सजन से मिलन और सबका दिल जीतना.