scorecardresearch
 

'बजरंगी भाईजान' का विरोध करने वाले धार्मिक संगठनों को सलमान की सीख

फिल्म 'बजरंगी भाईजान' पर हिंदुओं की धार्मिक भावना को आहत करने का आरोप लगाते हुए विश्व हिंदू परिषद (विहिप) सहित कई धार्मिक संगठनों ने इसके खिलाफ प्रदर्शन किया है.

Advertisement
X
सलमान खान
सलमान खान

फिल्म 'बजरंगी भाईजान' पर हिंदुओं की धार्मिक भावना को आहत करने का आरोप लगाते हुए विश्व हिंदू परिषद (विहिप) सहित कई धार्मिक संगठनों ने इसके खिलाफ प्रदर्शन किया है, लेकिन इन सबसे फिल्म में 'बजरंगी भाईजान' का किरदार निभाने वाले सलमान खान को कोई फर्क नहीं पड़ता.

वह ऐसे प्रदर्शन को लेकर न तो डरे हुए हैं और न ही परेशान हैं बल्कि उन्होंने धार्मिक संगठनों को सहिष्णु रवैया अपनाने और दूसरों के धर्म का सम्मान करने की सीख दी.

सलमान ने यहां अपनी फिल्म के ईद संबंधी विशेष गाने 'आज की पार्टी' के लांच अवसर पर शुक्रवार को कहा, 'यदि वे धार्मिक संगठन हैं तो उन्हें यह छोटी सी बात समझनी चाहिए कि हर धर्म दूसरे व्यक्ति के धर्म का सम्मान करता है.' उन्होंने कहा, 'हर धर्म केवल एक सीख देता है कि अपने धर्म का अनुसरण करो और दूसरों के धर्म व आस्था का आदर करो.'

दक्षिणपंथी धार्मिक संगठन फिल्म का नाम बदलने की मांग कर रहे हैं. उनका कहना है कि इससे हिंदुओं की धार्मिक भावना आहत होती है.

इनपुट: IANS

Advertisement
Advertisement