scorecardresearch
 

फिल्म प्रोड्यूसर रितेश सिधवानी ने शुरू किया काम, ऐसे पहुंचे ऑफिस

अनलॉक 1.0 में सरकार ने गाइडलाइंस के साथ फिल्म इंडस्ट्री को दोबारा काम की परमिशन दे दी है. अनुमति मिलते ही प्रोड्यूसर रितेश सिधवानी भी अपने काम पर वापस लौट गए हैं. उन्होंने वर्क फ्रॉम होम बंद कर ऑफिस जाना शुरू कर दिया है.

Advertisement
X
रितेश सिधवानी
रितेश सिधवानी

रितेश सिधवानी फिल्मों के सबसे बेहतरीन क्रिएट‍िव प्रोड्यूसर्स में से एक हैं, जिन्होंने भारतीय फिल्म इंडस्ट्री को कुछ बेहद उल्लेखनीय फिल्में और शो दिए हैं. यही नहीं, व्यावसायिक रूप से अच्छा कारोबार करने वाली उनकी फिल्में और शो दर्शकों को भी सार्थक कंटेंट प्रदान करना बखूबी जानती है. वे अपने काम के प्रति हमेशा जुनून और समर्पण के साथ काम करते हैं. इस बात की झलक अक्सर उनके काम में भी देखने मिलती है.

देश की मौजूदा हालात को देखते हुए, महामारी के कारण हुए लॉकडाउन में लंबे समय से सभी ऑफिस बंद थे. अब अनलॉक 1.0 के साथ कार्यालयों को 10 प्रतिशत की क्षमता पर फिर से शुरू करने के लिए मंजूरी दे दी गई है. अपने काम के प्रति समर्पित होने के नाते, रितेश सिधवानी जो पहले घर से काम कर रहे थे, उन्होंने अब एक बार फिर ऑफिस का रुख कर लिया है.

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

Back to what I do best. #makingmovies #mycomfortzone #thenewnormal #MissionBeginAgain #UnlockOne

A post shared by Ritesh Sidhwani (@ritesh_sid) on

रितेश ने हाल ही में अपने सोशल मीडिया पर ऑफिस के डेस्क से एक तस्वीर पोस्ट की है. यह जानते हुए भी कि वायरस के साथ जंग अभी खत्म नहीं हुई है, वह मास्क पहनने के साथ-साथ ऑफिस में आवश्यक सावधानी बरतते हुए दिखाई दे रहे हैं. यही नहीं, बैकग्राउंड में हम उनकी फिल्मों और शो के पोस्टर के साथ विभिन्न प्रमुख पुरस्कार और सम्मान की झलक भी देख सकते हैं.

Advertisement

रितेश ने ऑफिस से अपनी फोटो पोस्ट करते हुए लिखा- 'वापस अपने उस काम में जिसमें मैं बेस्ट हूं.' इससे पहले रितेश ने सोशल मीडिया पर गर्भवती हथिनी की मौत की घटना पर आवाज उठाई थी. वे अपने सोशल मीडिया के जर‍िए मुंबई पुलिस फाउंडेशन को भी मदद करते हैं. उन्होंने अब तक कई लोगों को पुलिस फाउंडेशन को डोनेशन देने के लिए जागरुक किया है.

वर्क फ्रंट पर रितेश सिधवानी फिल्म इंडस्ट्री के दर्शकों का मनोरंजन करने के लिए तैयार हैं. इस साल फरहान अख्तर अभिनीत 'तूफ़ान' और दक्षिण के सुपरस्टार यश द्वारा अभिनीत 'केजीएफ चैप्टर 2' जैसी दमदार फ‍िल्में रितेश लेकर आ रहे हैं.

Advertisement
Advertisement