संजय लीला भंसाली की आने वाली फिल्म 'बाजीराव मस्तानी' में फेक्ट्स से छेड़छाड़ किए जाने के आरोपों पर एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा ने शनिवार को कहा कि यह डायरेक्टर भंसाली के नजरिए से दिखाई गई कहानी है.
पेशवा के वंशजों ने किया 'बाजीराव मस्तानी' का विरोध
फिल्म 'बाजीराव मस्तानी' रिलीज से पहले ही विवादों में घिर गई है, बाजीराव पेशवा के वंशजों ने यह आरोप लगाया है कि फिल्म में मराठा राजा और उनकी पत्नियों काशीबाई और मस्तानी के बारे में दिखाते वक्त हिस्टोरिकल फेक्ट्स से छेड़छाड़ की गई. महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस को लिखे एक खत में पेशवा के वंशज प्रसादराव पेशवा ने मांग की है कि सरकार को इस फिल्म की समीक्षा करके मामले की जांच करानी चाहिए. उन्होंने यह भी कहा कि 'पिंगा' डांस फॉर्म मराठी संस्कृति का एक अभिन्न हिस्सा है, पर इसे फिल्म में एक आइटम सॉन्ग में बदल दिया गया, जिसमें कोसट्यूम और कोर्योग्राफी इसी तरह की गई है.
'बाजीराव-मस्तानी' ट्रेलर लॉन्च पर बोलीं प्रियंका
प्रियंका ने फिल्म का ट्रेलर लॉन्च किए जाने के मौके पर इस बारे में कहा कि यह फिल्म इतिहास का हिस्सा है. प्रोडक्शन हाउस इरोज इंटरनेशनल और डायरेक्टर संजय लीला भंसाली इस बारे में बताएंगे. यह फिल्म 'राउ' किताब पर बेसड है, जिसमें राइटर ने बाजीराव और मस्तानी की प्रेमकथा को अपने तरीके से कहा है. इसलिए इसे एक खूबसूरत पेशकश की तरह देखें. ऐसी कहानी जिसे संजय लीला भंसाली के नजरिए से बताया गया है. भंसाली ट्रेलर लॉन्च किए जाने के तुरंत बाद वहां से चले गए. फिल्म में रणवीर सिंह की बाजीराव पेशवा भूमिका में नजर आएंगे और दीपिका पादुकोण मस्तानी के किरदार में दिखेंगी. 'बाजीराव मस्तानी' में प्रियंका चोपड़ा काशीबाई के रोल में नजर आएंगी. यह फिल्म 18 दिसंबर को रिलीज होगी.
इनपुट-भाषा