प्रियंका चोपड़ा इन दिनों हॉलीवुड प्रोजेक्ट्स में इतनी बिजी हैं, कि वह मुंबई सिर्फ कुछ दिनों के लिए ही आती हैं. बीते दिनों वह मुंबई में ही थीं और जब वह वापस अमेरिका जा रही हैं, तो इससे पहले उन्होंने हिंदी सिनेमा के मशहूर अभिनेता दिलीप कुमार से मुलाकात की.
94 वर्षीय दिलीप कुमार बीते कुछ समय से स्वास्थ्य समस्याओं से घिरे हैं. उनकी सेहत काफी खराब है. उन्हें अस्पताल में भी भर्ती कराया गया था. हालांकि अब वह घर पर ही आराम कर रहे हैं. ऐसे में प्रियंका चोपड़ा मुंबई से जाने से पहले उनका हाल-चाल लेने पहुंची.

दिलीप साहब के ट्विटर हैंडल पर इसकी तस्वीरें भी पोस्ट की गई हैं.
इनमें प्रियंका चोपड़ा दिलीप कुमार और सायरा बानों के साथ नजर आ रही हैं. इससे पहले किंग खान भी उनका हाल-चाल लेने पहुंचे थे..@priyankachopra spent the evening with Saab and Saira Baji. Saab's health much better. -FF pic.twitter.com/T9N5vDYp5I
— Dilip Kumar (@TheDilipKumar) September 4, 2017
वहीं प्रियंका चोपड़ा की बात करें, तो वह हॉलीवुड प्रोजेक्ट में खासी व्यस्त हैं. एबीसी टीवी सीरीज क्वांटिको में उन्होंने काफी अच्छी परफॉर्मेंस दी है. इसके बाद से उन्हें लगातार नये प्रोजेक्ट्स मिल रहे हैं. साल 2018 और 2019 में उनकी दो फिल्में रिलीज होंगी. इनमें से एक है ए किड लाइक जेक और इसंट इट रोमांटिक फिल्म.
वहीं दिलीप कुमार के फिल्मी सफर पर नजर डालें, तो उन्हें 'मुगले आजम', 'मधुमती', 'देवदास' और 'गंगा जमुना' जैसी बेहतरीन फिल्मों में अपने यादगार अभिनय के लिए याद किया जाता है.
दिलीप कुमार का मूल नाम मुहम्मद युसूफ खान है. उनका जन्म पेशावर में 11 दिसंबर, 1922 को हुआ था. उन्होंने छह दशक में 60 से ऊपर फिल्मों में काम किया. उन्हें सर्वोत्तम अभिनेता का पहला फिल्मफेयर पुरस्कार 1954 में मिला. वे इस श्रेणी में कुल 8 बार यह पुरस्कार हासिल कर चुके हैं. यही रिकॉर्ड शाहरुख खान के नाम भी है. दिलीप कुमार को 1991 में पद्मभूषण और 1994 में दादा साहब फाल्के पुरस्कार दिया गया. वे 2000 से 2006 तक राज्यसभा के सदस्य मनोनीत किए गए थे.