बॉलीवुड स्टार प्रियंका चोपड़ा का एक वीडियो सोशल मीडिया में काफी वायरल हो रहा है. पिछले कुछ दिनों से चल रहे मैनेक्विन चैलेंज हर ओर चर्चा बटोर रहा है और प्रियंका भी इस चैलेंज का हिस्सा बनी.
इस बायोपिक में एकसाथ नजर आएंगे प्रियंका और भंसाली
प्रियंका चोपड़ा ने मैनेक्विन चैलेंज वीडियो को अपने सोशल मीडिया अकांउट ट्विटर पर शेयर करते हुए लिखा कि फ्रीजिंग मोमेंट फॉर एवर... ये मेरी इंडियन का पार्ट है. मुझे विश्वास नहीं हो रहा कि मैंने उन्हें पूरे 1 मिनट तक काम करने से रोक लिया. फिर मिलेंगे नए साल में.
इंटरनेशनल सेलेब्रिटी प्रियंका चोपड़ा जल्द ही संजय लीला भंसाली की फिल्म साइन करने वाली हैं. फिलहाल प्रियंका अमेरिकन टीवी शो 'क्वांटिको' में काम कर रही हैं और जल्द ही वह हॉलीवुड फिल्म 'बेवॉच' में नजर आएंगी.Freezing this moment forever..This is just a part of my India team- can't believe I got them to stop working for 1min! See u in the new year pic.twitter.com/meKu5rcEqe
— PRIYANKA (@priyankachopra) December 28, 2016