इन दिनों जोनस ब्रदर्स का वीडियो सॉन्ग 'सकर' चर्चा में है. इसमें निक के अलावा उनकी पत्नी प्रियंका चोपड़ा और उनके भाई जोए जोनस, केविन जोनस ने भी काम किया है. यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है. इसके साथ ही इस वीडियो सॉन्ग का मीम वीडियो भी खूब वायरल हो रहा है. जिसमें वीडियो को ''हम साथ साथ है'' का टैग भी दिया गया है. इस मीम वीडियो का प्रियंका चोपड़ा ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर भी किया है.
प्रियंका चोपड़ा ने अपने ट्विटर अकाउंट पर सकर सॉन्ग का मीम वीडियो साझा किया है. वीडियो में ओरिजनल सॉन्ग के बजाय क्लासिक फिल्म हम साथ साथ है का टाइटल ट्रैक चल रहा है. इसके कैप्शन में प्रियंका ने लिखा- ''लोगों का सकर वीडियो के साथ कनेक्शन देखकर अच्छा लग रहा है. वह भी कई तरीकों से, बैकग्राउंड में हम साथ साथ है के टाइटल ट्रैक के साथ सकर वीडियो''
— PRIYANKA (@priyankachopra) March 9, 2019
We go together…better than birds of a feather! So cool to see the connections people are making with the #Sucker video. In so many ways... east meets west. 😉❤ (2/2) @nickjonas @kevinjonas @joejonas @jonasbrothers @SophieT @daniellejonas pic.twitter.com/nQwkmAnDhm
— PRIYANKA (@priyankachopra) March 9, 2019
Omg you guys should pose like the cast of ‘Hum Saath Saath Hain’.
— Pokhraj Roy (@PokhrajRoy) March 9, 2019
OMG this is sooo accurate lol 😂😂😂 FAB job whoever came up with this 🙌👏❤️
— Vyoma Patel (@vyoma1998) March 10, 2019
Wow #Jonas family sath sath hain🤗#JonasBrothers #Sucker #PriyankaChopra #NickJonas
— Dr.Deepa Sharma (@deepadoc) March 9, 2019
प्रियंका के इस ट्वीट पर फैन्स ने भी फनी रिप्लाई किया. एक यूजर ने लिखा- ओ माय गॉड आप लोगों का पोज तो बिलकुल 'हम साथ साथ है' की स्टारकास्ट की तरह लग रहा है. दूसरे यूजर ने कहा, क्रिएटिविटी को सलाम. तीसरे यूजर ने रिप्लाई में लिखा- यह मेरी फेवरेट फिल्मों में से एक है. वर्क फ्रंट की बात करें तो प्रियंका स्काई इज पिंक फिल्म से बॉलीवुड में वापसी कर रही हैं.
यह फिल्म इसी साल 11 अक्टूबर को रिलीज होगी. फिल्म की कहानी मोटिवेशनल स्पीकर आइशा चौधरी के जीवन पर आधारित है. इसमें प्रियंका आइशा की मां का रोल प्ले करेंगी. इसमें फरहान अख्तर भी मुख्य किरदार में नजर आएंगे. बता दें कि इससे पहले प्रियंका और फरहान ने दिल धड़कने दो फिल्म में साथ काम किया था. यह फिल्म जोया अख्तर के निर्देशन में बनी थी.