कोरोना का कहर बॉलीवुड से लेकर खेल और बिजनेस जगत तक हर जगह देखने को मिल रहा है. लोग सुरक्षित रहने के लिए हर संभव कोशिशें कर रहे हैं और सभी बॉलीवुड स्टार्स लोगों में जागरुकता फैलाने का प्रयास कर रहे हैं. हाल ही में महानायक अमिताभ बच्चन ने एक कविता के जरिए लोगों को अवेयर करने की कोशिश की थी और अब बॉलीवुड की देसी गर्ल प्रियंका चोपड़ा ने एक वीडियो पोस्ट करते हुए लोगों को जागरुक करने का प्रयास किया है.
प्रियंका ने एक वीडियो शेयर किया है जिसमें हाथ जोड़कर नमस्ते करते हुए उनकी कई तस्वीरों से बनाई गई एक क्लिप शेयर की है. वीडियो के कैप्शन में प्रियंका ने लिखा- सारी बात नमस्ते की है. दुनिया भर में हो रहे बदलावों के बीच लोगों को ग्रीट करने का एक पुराना लेकिन नया तरीका. प्लीज सभी सुरक्षित रहिए." बता दें कि कोरोना वायरस के संक्रमण के मामले दुनिया भर के कई सुपरस्टार्स में नजर आए हैं.
दुनिया भर में तमाम जगहों पर फिल्मों की शूटिंग को या तो रद्द किया गया है या इसे पोस्टपोन कर दिया गया है. हाल ही में हॉलीवुड सुपरस्टार टॉम हैंक्स के संक्रमित होने की खबर सामने आई थी. भारत में सेफ्टी पैरामीटर्स को ध्यान में रखते हुए 31 मार्च तक के लिए सभी सिनेमाघर दिल्ली में बंद कर दिए गए हैं और सूर्यवंशी से लेकर तमाम फिल्ममेकर्स ने अपनी फिल्म की रिलीज डेट को आगे खिसकाने का फैसला किया है.It’s all about Namaste 🙏🏻 an old but new way to greet people in a time of change around the world. Please stay safe everyone! pic.twitter.com/fqk12QbD7K
— PRIYANKA (@priyankachopra) March 12, 2020
वीडियो जारी कर बिग बी ने सुनाई कविता...आने दो कोरोना-वोरोना
हाथ मिलाए तो वायरस फैलाए...कोरोना पर वेस्टर्न रेलवे ने बनाया गाना
पति निक संग जमकर खेली थी होली
बता दें कि प्रियंका चोपड़ा पिछले दिनों भारत में थीं. उन्होंने निक जोनस के साथ जमकर होली खेली थी जिसकी तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुए. हालांकि कोरोना संक्रमण के इस माहौल में कई स्टार्स होली खेलने से बचते नजर आए लेकिन प्रियंका होली खेलने से खुद को रोक नहीं पाईं.