बॉलीवुड एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा और निक जोनस लंबे वक्त तक एक दूसरे से दूर रहने के बाद अब वापस एक साथ आ गए हैं. भारत में फिल्म THE WHITE TIGER की शूटिंग पूरी करने के बाद प्रियंका वापस अमेरिका चली गई हैं. प्रिंयका अपने पति के लिए सरप्राइज गिफ्ट के तौर पर एक जर्मन शेफर्ट पपी भी ले गई थीं जो निक को काफी पसंद आया और अब हाल ही में वह पूरे जोनस परिवार के साथ डिनर पर गईं.
प्रिंयका और निक ने डिनर करने के बाद जमकर मस्ती की. दोनों ने कुछ बूमरैंग वीडियोज बनाए और भी साथ में बहुत मजे किए. प्रियंका और निक ने अलग-अलग फिल्टर्स का इस्तेमाल करते हुए साथ में कई सारे वीडियो बनाए हैं. ये वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहे हैं. एक वीडियो में दोनों गुड फूड कहते नजर आ रहे हैं तो दूसरे में पीछे मां तो देखकर हाय मॉम कहते दिख रहे हैं.
View this post on Instagram
प्रियंका चोपड़ा और निक जोनस 1 दिसंबर को अपनी शादी की पहली सालगिरह मनाएंगे. दोनों ने पिछले साल इसी दिन जोधपुर के उम्मेद भवन पैलेस में काफी रॉयल अंदाज में शादी की थी. ये शादी कई कारणों के चलते चर्चा का विषय रही थी. इस शादी में प्रियंका ने दुनिया का अब तक का सबसे लंबे वेल पहना था जिसकी तस्वीरें काफी पसंद की गईं.
View this post on Instagram
निक के साथ कोई गाना नहीं गाना चाहतीं प्रियंका
प्रियंका चोपड़ा ने हाल ही में एक चैट शो के दौरान बताया कि वो निक जोनस के साथ प्रोफेशनली कोई भी गाना नहीं गाना चाहती हैं. म्यूजिक की शौकीन प्रियंका हालांकि कई बार निक जोनस के साथ उनके सुपर हिट गानें गुनगुनाती हुई देखी गई हैं, लेकिन फिर भी वो प्रोफेशनल लेवल पर निक के साथ गाना नहीं चाहती हैं.