प्रियंका चोपड़ा सोमवार सुबह अपनी मां मधु चोपड़ा के साथ मुंबई में एक पोलिंग बूथ पर वोट डालने गईं थी. प्रियंका की कई तस्वीरें सामने आईं. वोट डालने के बाद प्रियंका ने सेल्फी शेयर करते हुए लोगों से वोट करने की अपील भी की. लेकिन इस बीच प्रियंका की मां मधु चोपड़ा की एक तस्वीर वायरल हो रही है. दरअसल, तस्वीर में मधु चोपड़ा के गले में भाजपा के चुनाव निशान की पट्टी नजर आ रही है.
प्रियंका चोपड़ा की मां मधु चोपड़ा ने सोमवार सुबह प्रियंका के साथ मुंबई के पोलिंग बूथ पर वोट डाला. इसके बाद उन्होंने ट्विटर पर अपनी तस्वीर साझा की. तस्वीर के साथ मधु चोपड़ा ने लिखा- My vote matters!!. तस्वीर में सबसे खास बात ये नहीं थी कि उन्होंने अपनी फिंगर पर लगी इंक दिखाकर ये बताया कि वोट डाला. बल्कि खास बात थी उनके गले में बीजेपी के चुनाव निशान की पट्टी.
My vote matters!! pic.twitter.com/FBlhuPV2RP
— Madhu Chopra (@chopramadhu1) April 29, 2019
“Happy” women’s day at Purple pebble office. Juhu pic.twitter.com/5I1QZHxtNm
— Madhu Chopra (@chopramadhu1) March 8, 2019
हालांकि मधु चोपड़ा का अकाउंट ऑफिशियली ब्लू टिक नहीं है. लेकिन इसे उनकी बेटी प्रियंका चोपड़ा फॉलो करती है. इसी आधार पर कहा जाता है कि ये प्रियंका चोपड़ा की मां मधु चोपड़ा का ट्विटर हैंडल है. मधु चोपड़ा की तस्वीर पर यूजर्स के कमेंट आ रहे हैं. कई यूजर्स ने बीजेपी को सपोर्ट करने के लिए खुशी जताई है.
मधु चोपड़ा पेशे से एक डॉक्टर हैं, हाल ही में उनका एक नया क्लीनिक मुंबई में खुला है. जिसकी ओपनिंग की तस्वीरें शेयर करते हुए प्रियंका ने कई तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की थीं. मधु चोपड़ा प्रोड्यूसर भी हैं.