scorecardresearch
 

पति निक जोनस संग प्रियंका चोपड़ा की कुकिंग क्लास, बनाई ये खास डिश

प्रियंका चोपड़ा और निक जोनस फिलहाल फ्रांस में छुट्टियां मना रहे हैं और ये दोनों हम सभी को खूब कपल गोल्स भी दे रहे हैं. प्रियंका और निक ने पेरिस में हुई जो जोनस और सोफी टर्नर की शादी के बाद अपनी छुट्टियों को बढ़ाने का फैसला किया था.

Advertisement
X
निक जोनस संग प्रियंका चोपड़ा
निक जोनस संग प्रियंका चोपड़ा

प्रियंका चोपड़ा और निक जोनस फिलहाल फ्रांस में छुट्टियां मना रहे हैं और ये दोनों हम सभी को खूब कपल गोल्स भी दे रहे हैं. प्रियंका और निक ने पेरिस में हुई जो जोनस और सोफी टर्नर की शादी के बाद अपनी छुट्टियों को बढ़ाने का फैसला किया था. ये जोड़ी सोशल मीडिया पर एक दूसरे की तस्वीरें और वीडियो शेयर करती रहती है और हम इन दोनों पर हर बार फिदा हो जाते हैं. और अब निक और प्रियंका ने हमें उन दोनों ने प्यार करने का एक और मौका दे दिया है.

निक जोनस ने इंस्टाग्राम पर कुछ वीडियो शेयर किए हैं, जिसमें आप इन दोनों को कुकिंग करते देख सकते हैं. निक ने बताया कि वो और प्रियंका अपनी डेट नाईट के लिए कुकिंग क्लासेज लेने गए थे. इन वीडियोज में आप निक और प्रियंका को पास्ता और सॉस बनाते देख सकते हैं. इनकी खुशी से साफ है कि दोनों ने अपने समय को बेहद एन्जॉय किया. साथ ही ये दोनों इन वीडियोज में बेहद क्यूट लग रहे हैं. देखिये निक और प्रियंका के वीडियो यहां-

Advertisement

View this post on Instagram

Date night cooking extravaganza.

A post shared by Nick Jonas (@nickjonas) on

View this post on Instagram

Instagram Stories #nickjonas #jonasbrothers #priyankachopra

A post shared by Nick Jonas Online ⛓ (@nickjonas_online) on

बता दें कि प्रियंका चोपड़ा ने हाल ही में दिए अपने इंटरव्यू में शादी के बाद की जिंदगी के बारे में बात की थी. उन्होंने कहा था, 'ये बिल्कुल अलग है. मुझे कभी नहीं पता था कि आपका एक पति होने और एक बॉयफ्रेंड होने में कितना फर्क होता है. जब आप साथ में वचन लेते हैं तो वो ऐसा होता है कि ये इंसान मेरा परिवार है, और इस परिवार को मैंने चुना है. उनके प्रति आपके अंदर अजब सी जिम्मेदारी की भावना आ जाती है. और उनके साथ जो सुरक्षा आपको महसूस होती है. हम एक दूसरे के बारे में रोज कुछ नया जान रहे हैं.'

प्रियंका चोपड़ा के फिल्मी प्रोजेक्ट्स की बारे करें तो वे डायरेक्टर शोनाली बोस की फिल्म द स्काई इज पिंक से अपना बॉलीवुड कमबैक करने वाली हैं. इस फिल्म में उनके साथ फरहान अख्तर और जायरा वसीम नजर आएंगे. इसके अलावा प्रियंका, हॉलीवुड स्टार मिंडी कलिंग के साथ एक कॉमेडी फिल्म भी कर रही हैं.

Advertisement
Advertisement