scorecardresearch
 

आईपीएल की रंगीन पार्टियां, इस बात को लेकर नफरत करती थीं प्रीति

कोलकाता में 5 और 6 अक्टूबर को आयोजित हुए इंडिया टुडे कॉनक्लेव ईस्ट में बॉलीवुड एक्ट्रेस प्रीति जी जिंटा ने शिरकत की. आईपीएल और सट्टेबाजी के बारे में उन्होंने यहां पर कई दिलचस्प बातें की.

Advertisement
X
प्रीति जिंटा (फोटोः इंडिया टुडे)
प्रीति जिंटा (फोटोः इंडिया टुडे)

आईपीएल टीम किंग्‍स इलेवन पंजाब की ओनर प्रीति जी जिंटा ने इंडिया टुडे कॉनक्लेव ईस्ट 2018 में शिरकत की. यहां पर प्रीति ने आईपीएल से जुड़े मुद्दों पर भी बातचीत की. एक समय पर आईपीएल मैच के बाद होने वाली पार्टियां काफी बदनाम हुई थीं. इस सब पर प्रीति ने कहा- "ऐसी पार्टियां टूर्नामेंट का हिस्‍सा होती थीं. मैं कोई अपनी टीम की बॉस नहीं थी. इस सबसे मुझे काफी नफरत थी."

उन्होंने कहा, "मैं बस एक एक्‍ट्रेस थी, जो सेट से बाहर है. शराब लेने के बाद लोग मेरे पास आते थे और बोलते थे पंजाब ऐसा है, वैसा है. पार्टियों में लोग टूट पड़ते थे. बहरहाल शुरुआत की चुनौतियों के बाद मैं यहां सेटल हो गई और आज आईपीएल दुनिया का सबसे अहम टूर्नामेंट बन चुका है."

प्रीति ने कहा कि उन्‍हें पार्टियों से नहीं, लेकिन जिस एक बात से सबसे ज्‍यादा नफरत थी, वह था करप्‍शन इश्‍यू. उन्‍होंने इससे बचने की सख्‍त हिदायत दी थी. प्रीति ने टीम से कहा था कि आपकी एक छोटी सी गलती के कारण पूरे टूर्नामेंट को नुकसान हो सकता है. प्रीति जिंटा पिछले काफी वक्त से सिनेमाजगत में सक्रिय नहीं हैं, लेकिन आईपीएल में वह हमेशा काफी उत्साह के साथ भाग लेती हैं.

Advertisement
Advertisement