scorecardresearch
 

नवरात्र पर प्रीति का पहाड़ी स्वैग, शि‍मला के इस मंदिर की फोटो की पोस्ट

पहले नवरात्र पर बॉलीवुड एक्ट्रेस प्रीति जिंटा ने इस तस्वीर को शेयर कर फैन्स को दी बधाई.

Advertisement
X
 प्रीति जिंटा
प्रीति जिंटा

18 मार्च से नवरात्र की शुरुआत हो चुकी है. देशभर में लोग माता की उपासना की तैयारी में जुट गए हैं. हमारे बॉलीवुड सेलेब्स भी इस नवरात्र की शुरुआत पर फैन्स को बधाई देते नजर आ रहे हैं. बॉलीवुड से ब्रेक ले चुकीं एक्ट्रेस प्रीति जिंटा ने इंस्टाग्राम पर नवरात्र की बधाई देते हुए अपनी एक खास तस्वीर पोस्ट की है.

लिरिल गर्ल से IPL फ्रेंचाइजी तक, ऐसा रहा प्रीति जिंटा का फिल्मी सफर

प्रीति ने नवरात्र के मौके पर इंस्टाग्राम पर पहाड़ी लुक में हिमाचल प्रदेश के शि‍मला में स्थि‍त हठोटी मंदिर की एक तस्वीर पोस्ट की. इस तस्वीर में प्रीति जिंटा को हठोटी मंदिर में सर पर स्कार्फ बांधे हुए देख जा सकता है. इस तस्वीर को पोस्ट करते हुए प्रीति ने लिखा भी है, पहाड़ी स्वैग.

प्रीति ने कैप्शन में लिखा, 'सभी को नवरात्र की बधाई, भक्ति का प्रकाश हमारी नकारात्मकता को खत्म कर दे. हमारे निर्णय और उम्मीदों को शुद्ध कर दे. हमें प्यार, सकारात्मकता से भर दे'

Advertisement

Happy #navrati everyone. May the light of devotion purify & cleanse us of negativity, judgement & expectations & fill us with love, positivity & compassion. #jaimatadi🙏 #hatkotitemple #throwbacksaturday #pahadiswag #ting !

A post shared by Preity Zinta (@realpz) on

ये तस्वीर प्रीति ने कुछ घंटे पहले ही शेयर की है. ये तस्वीर प्रीति की हालिया क्लिक की गई है या पुरानी है इसका अंदाजा नहीं लगाया जा सकता.

IPL नीलामी के दौरान प्रीति जिंटा के साथ हुआ कुछ ऐसा, ट्विटर पर दिखा गुस्सा!

प्रीजि जिंटा का बॉलीवुड में कमबैक करने का फिलहाल कोई इरादा नहीं है. वह इनदिनों अपनी ट्रेवल लाइफ को काफी एंजॉय करती नजर आ रही हैं. उन्होंने इंस्टाग्राम पर अपनी ट्रेवल डायरीज की कई तस्वीरें शेयर की हैं.

Beautiful weather,beautiful friend, Golden Gate Bridge & a selfie 😘 #lastweek #traveldiary #lami #friendsforever #Ting💃

A post shared by Preity Zinta (@realpz) on

Bye bye #Sfo. It’s good to be home now. #traveldiaries #rain #ting

A post shared by Preity Zinta (@realpz) on

“Wherever you go, no matter what the weather, always bring your own sunshine.” #sunshine #happiness #positivity #strikeapose #selfie #ting😘

A post shared by Preity Zinta (@realpz) on

Advertisement
Advertisement