scorecardresearch
 

प्रीति जिंटा के पति पर दिखा लॉकडाउन का असर, वायरल हुआ फनी वीडियो

वीडियो में प्रीति जिंटा के पति जीनी गुडइनफ और उनका डॉगी ब्रूनो नजर आ रहे हैं. प्रीति जब भी भौंकने जैसी आवाज निकालती हैं तो ब्रूनो अपना सिर तिरछा करके उनकी तरफ बड़ी हैरत भरी नजरों से देखता है. प्रीति के पति गुडइनफ भी उसे फॉलो करते हैं.

Advertisement
X
प्रीति के पति जेनी गुडइनफ और उनका डॉगी ब्रूनो
प्रीति के पति जेनी गुडइनफ और उनका डॉगी ब्रूनो

केंद्र सरकार की ओर से भले ही लॉकडाउन में अब काफी रियायत दे दी गई है लेकिन कोरोना काल में लोग जितना हो सके अपने घरों के भीतर बने रहने की कोशिश कर रहे हैं. पिछले काफी वक्त से घर के भीतर रहते-रहते अब लोगों ने घर के भीतर ही खुद को एंटरटेन करने के तरीके भी खोज लिए हैं. बॉलीवुड एक्ट्रेस प्रीती जिंदगी ने हाल ही में सोशल मीडिया पर अपनी लॉकडाउन लाइफ के कुछ फनी मोमेंट शेयर किए हैं.

वीडियो में प्रीति जिंटा के पति जीनी गुडइनफ और उनका डॉगी ब्रूनो नजर आ रहे हैं. प्रीति जब भी भौंकने जैसी आवाज निकालती हैं तो ब्रूनो अपना सिर टर्न करके उनकी तरफ बड़ी हैरत भरी नजरों से देखता है. प्रीति के पति गुडइनफ भी उसे फॉलो करते हैं. वीडियो देखने में काफी फनी लग रहा है और प्रीति ने इसका मजेदार कैप्शन भी लिखा है.

Advertisement

View this post on Instagram

Side effects of home quarantine 😂 Need I say more 🤩 Hope when it’s all over we are still Sane 🙈 and I hope this brings a SMILE to your face if you are stressed and worried at home 😘 #Day82 #Patiparmeshwar #Bruno #homeentertainment #ting

A post shared by Preity G Zinta (@realpz) on

वीडियो के कैप्शन में प्रीति जिंटा ने लिखा, "होम क्वारनटीन के साइड इफैक्ट्स, क्या मुझे कुछ और कहने की जरूरत है. उम्मीद करती हूं कि जब ये सब खत्म हो तब भी हममें ऐसी ही क्रेजीनेस रहे, और अगर घर पर रहकर बहुत चिंता या तनाव में हैं तो उम्मीद है कि ये आपके चेहरों पर एक मुस्कान ला पाएगा." प्रीति ने लिखा कि ये 82वां दिन है और हैश टैग में उन्होंने पति परमेश्वर लिखा है.

लंका पहुंचने को राम ने समुद्र किया पार, रेत मंगवाकर स्टूडियो में शूट हुआ सीन

करगिल वॉर में दी दुश्मन को टक्कर, मिला शौर्यचक्र, उसी गुंजन को लेकर आ रहीं जाह्नवी

View this post on Instagram

Finding different ways to stay fit during this quarantine. In simpler words this is what Jugaad looks like 🤩 #pzfit #lageraho #stayfit #staysane #ting

Advertisement

A post shared by Preity G Zinta (@realpz) on

फिटनेस का ऐसे रख रहीं ख्याल

प्रीति जिंटा लॉकडाउन में घर में रहकर ही वर्कआउट कर रही हैं. पिछले दिनों उनका एक वर्कआउट वीडियो काफी वायरल हुआ था जिसमें वह एक पिलर में स्ट्रेचिंग रोप फंसा कर उसे खींचते हुए वर्कआउट करती नजर आ रही थीं. प्रीति जिंटा ने अपने पोस्ट में लिखा है, 'इन दिनों में फिट रहने लिए कुछ अलग तरीका अपनाया है. ये जुगाड़ की तरह लग रहा है.'

Advertisement
Advertisement