scorecardresearch
 

जब प्रीति पहली फिल्म में बनी थीं टीनेज प्रेग्नेंट, लोग बोले थे- पागल है क्या?

प्रीति जिंटा कहती हैं कि जब मैं पीछे मुड़कर देखती हूं तो रमेश तुरानी और हनी आंटी का शुक्रिया कहना चाहती हूं जिन्होंने ये फिल्म दी. खासकर सैफ और चंद्रचूड़ का भी शुक्रिया जो कि फिल्म में मेरे साथ थे.

Advertisement
X
प्रीति जिंटा
प्रीति जिंटा

प्रीति जिंटा बॉलीवुड में कई अच्छी फिल्मों के कारण जानी जाती हैं. मेन लीड एक्ट्रेस के अलावा भी प्रीति जिंटा ने कुछ ऐसे रोल्स किए जो कि ग्लैमर से दूर रहे पर लोगों ने खूब सराहना की. पर पहली ही फिल्म में एक अनमैरिड टीनेज प्रेग्नेंट का किरदार निभाने का प्रीति जिंटा ने जब फैसला लिया था तो लोग शॉक रह गए थे. बता दें कि प्रीति जिंटा ने अपनी पहली फिल्म क्या कहना की थी.

लोग बोले- करियर शुरू होने से पहले खत्म हो जाएगा

प्रीति जिंटा ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट में खुलासा किया है कि कैसे उन्हें उस वक्त मुश्किल झेलनी पड़ी थी. प्रीति जिंटा ने पोस्ट में लिखा, '' मुझे याद है जब मैंने एक बिन बियाही टीनेज मां के रोल का फैसला लिया था तो हर कोई शॉक रह गया था. कुछ ने कहा था कि करियर शुरू होने से पहले ही खत्म हो जाएगा, क्या तुम पागल हो गई हो?''

Advertisement

हमेशा अपने दिल की सुनो

प्रीति जिंटा कहती हैं, 'जब मैं पीछे मुड़कर देखती हूं तो रमेश तुरानी और हनी आंटी का शुक्रिया कहना चाहती हूं जिन्होंने ये फिल्म दी. खासकर सैफ और चंद्रचूड़ का भी शुक्रिया जो कि फिल्म में मेरे साथ थे.'

View this post on Instagram

I remember everyone was SHOCKED that I chose to play an unwed teenage mom in my first film. “Your career will be over before it starts. Have you gone mad ?” That’s what everyone said. Today I look back & I’m grateful to @rameshtaurani & Honey Aunty for this amazing film and to Saif & Chandrachur❤ for being patient & awesome. This film is a constant reminder to follow your heart and gut and not worry about what “Everyone” says. I miss #MrShah 🤗 #KyaKehna #ting

A post shared by Preity G Zinta (@realpz) on

अनिल कपूर की शादी को 36 साल पूरे, बेटी सोनम ने विश की मैरिज एनिवर्सरी

फैन ने विकास गुप्ता की सेक्सुअलिटी पर पूछा सवाल, मास्टरमाइंड ने दिया मजेदार जवाब

प्रीति जिंटा के करियर को हुए 20 साल

प्रीति कहती हैं, 'इस फिल्म से मुझे सीख मिली कि लोग क्या कहते हैं ये मत सोचो, हमेशा अपने दिल की सुनो.' फिल्म में प्रीति जिंटा के साथ फरीदा जलाल और अनुपम खेर जैसे एक्टर भी थे. फिल्म का डायरेक्शन कुंदन शाह ने किया था. प्रीति जिंटा ने उन्हें भी थैंक्स कहा है. बता दें कि क्या कहना फिल्म आज से ठीक 20 साल पहले आई थी. उस हिसाब से प्रीति जिंटा के करियर को भी आज 20 साल हो गए हैं. ये फिल्म 19 मई को आई थी.

Advertisement
Advertisement